सुंदरनगर: मंडी जिले के सुंदरनगर (fire incident in sundernagar) उपमंडल के डैहर चौकी के तहत ग्राम पंचायत जाम्बला के अप्पर चंबा में सड़क किनारे खड़ी बाइक में आग लगाने (young man set fire to bike in Jambla Panchayat) का मामला सामने आया है. एक युवक ने बाइक को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक मालिक सुनील कुमार गांव नमोल अपने दोस्त के घर ड्रिल मशीन देने गया हुआ था और उसी दौरान जब उसने बाइक सड़क किनारे लगाई तो एक युवक अरुण कुमार निवासी चंबा ने उसे फोन कर उसकी बाइक को आग लगाने की बात कही. जब बाइक मालिक सुनील कुमार सड़क पर में पहुंचा तो देखा कि उसकी बाइक में अरुण कुमार ने आग लगा दी थी और वह खुद भी मौके पर ही उपस्थित था और बाद में वहां से भाग गया. जिसके बाद बाइक मालिक ने इस मामले की सूचना डैहर पुलिस चौकी को दी.