हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने नहर में छलांग लगाकर की खुदकुशी की कोशिश, सब्जी विक्रेता ने ऐसे बचाई जान - बीएसएल नहर में युवक ने लगाई छलांग

सुंदरनगर के बीएसएल नहर में एक युवक ने छंलाग लगा दी. जैसे ही स्थानीय सब्जी विक्रेता की नजर पड़ी तो उसे बचाने के लिए खुद भी छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत के बाद उसे नहर से बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.

युवक ने नहर में छलांग लगाकर की खुदकुशी की कोशिश.
युवक ने नहर में छलांग लगाकर की खुदकुशी की कोशिश.

By

Published : Dec 23, 2020, 8:58 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर के बीएसएल नहर में बुधवार शाम एक युवक नहर में कूद गया जैसे ही स्थानीय सब्जी विक्रेता ने युवक को नहर में गिरते हुए देखा तो उन्होंने भी छलांग लगा दी और युवक को कड़ी मेहनत के बाद नहर से बाहर निकाला. पुलिस ने युवक को परिजनों के हवाले कर दिया है.

जानकारी के अनुसार बुधवार शाम उपमंडल सुंदरनगर के धनोटू में एक युवक ने बीएसएल नहर में छलांग लगा दी. जैसे ही स्थानीय सब्जी विक्रेता कृष्ण चंद को घटना का पता चला तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक को रस्सी के सहारे नहर से बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी.

मानसिक तौर पर युवक परेशान

वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक से पूछताछ की तो युवक की पहचान 24 वर्षीय अजय कुमार निवासी चुरड़ निवासी सुंदरनगर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ समय से मानसिक तौर से परेशान चल रहा था. इसी को लेकर युवक ने यह कदम उठाया है.

डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की पुष्टि

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि युवक के नहर में गिरने कि सूचना पुलिस को मिली थी. स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से युवक को नहर से बाहर निकालकर परिजनों के हवाले कर दिया है बताया जा रहा है कि युवक कुछ समय से मानसिक तौर से परेशान चल रहा था.

ये भी पढ़ें:नशे में धुत्त शख्स ने बच्ची को गोद में लेकर खुद को लगाई आग, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details