मंडीः जिला के उपमंडल बल्ह के डडौर से नागचला फोरलेन के पास बीती शुक्रवार रात को कार के टक्कर मारने से एक युवक की हादसे में मौत हो गई. रात को लगभग 9 बजे के करीब युवक फोरलेन को पार कर रहा था कि तभी नागचला की तरफ से तेज रफ्तार से कार टक्कर मार कर चली गई.
घायल उमेश कुमार को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया, जहां पर उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. भारी बरसात होने के कारण न तो गाड़ी का पता चल पाया और न ही गाड़ी के नंबर को पहचाना जा सका.
जानकारी के अनुसार युवक की पहचान 25 वर्षीय उमेश कुमार पुत्र मेघ सिंह गांव चलखा डाकघर भंगरोटू बल्ह के रूप में हुई है. हादसे की शिकायत ललित कुमार पुत्र केसर सिंह ने पुलिस थाना बल्ह में दर्ज करवाई है.