हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नागचला फोरलेन पर युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम - road accident in mandi

नागचला फोरलेन के पास कार के टक्कर मारने से एक युवक की हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

road accident near mandi four lane
नागचला फोरलेन पर युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

By

Published : Jan 18, 2020, 8:16 AM IST

मंडीः जिला के उपमंडल बल्ह के डडौर से नागचला फोरलेन के पास बीती शुक्रवार रात को कार के टक्कर मारने से एक युवक की हादसे में मौत हो गई. रात को लगभग 9 बजे के करीब युवक फोरलेन को पार कर रहा था कि तभी नागचला की तरफ से तेज रफ्तार से कार टक्कर मार कर चली गई.

घायल उमेश कुमार को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया, जहां पर उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. भारी बरसात होने के कारण न तो गाड़ी का पता चल पाया और न ही गाड़ी के नंबर को पहचाना जा सका.

जानकारी के अनुसार युवक की पहचान 25 वर्षीय उमेश कुमार पुत्र मेघ सिंह गांव चलखा डाकघर भंगरोटू बल्ह के रूप में हुई है. हादसे की शिकायत ललित कुमार पुत्र केसर सिंह ने पुलिस थाना बल्ह में दर्ज करवाई है.

ये भी पढ़ेंःबिजली आपूर्ति न होने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, 10 दिनों से अंधरे में रहने के लिए मजबूर लोग

वहीं, एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि अज्ञात वाहन चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने और घटनास्थल से भाग जाने का मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस मामले की नियमानुसार जांच कर रही है, अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसकी सिनाखत नहीं हो पाई है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details