सुंदरनगर: मंडी जिले के धनोटू पुलिस थाना के तहत धनोटू में मारपीट की एक घटना में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल (Young man beaten up in Ghanotu ) हो गया है. जिसे उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज (Nerchowk Medical College) से पीजीआई चंडीगढ़ के रेफर किया गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है. जानकारी के अनुसार धनोटू में चिकन कार्नर पर श्रवण कुमार और चमन चिकन लेने गए हुए थे. इसी दौरान हरीश नामक युवक ने किसी बात को लेकर श्रवण कुमार के साथ मारपीट शुरु कर दी और उसे बेदर्दी से पीट डाला. जब श्रवण मारपीट में बेसुध हो गया, तो उसे उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले गए. जहां नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने श्रवण कुमार को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया.
धनोटू में चिकन लेने गए युवक के साथ मारपीट, अब PGI में लड़ रहा जिंदगी की जंग - Nerchowk Medical College
सुंदरनगर: मंडी जिले के धनोटू पुलिस थाना के तहत धनोटू में मारपीट की एक घटना में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल (Young man beaten up in Ghanotu) हो गया है. जिसे उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज से पीजीआई चंडीगढ़ के रेफर किया गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
पीजीआई में श्रवण की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और वह पीजीआई में जिंदगी की जंग लड़ रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने मेडिकल कॉलेज में श्रवण कुमार के नशे के हालत में गिरने के कारण घायल होने की बात कही. लेकिन जब मामले की जानकारी धनोटू पुलिस को मिली को जांच में मामला मारपीट का पाया गया. उधर मंगलवार को एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और आरोपी को पुछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार से मंडी जा रही HRTC बस से 25.5 ग्राम चिट्टा बरामद, दो युवक गिरफ्तार