हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, 6 जनवरी से बारिश और बर्फबारी की संभावना - मंडी न्यूज

मंडी में 6 व 7 जनवरी को मंडी जिला के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है. जिला के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं.

yellow alert issued in mandi
मंडी में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी

By

Published : Jan 5, 2020, 4:37 PM IST

मंडीः मौसम विभाग ने 6 व 7 जनवरी को मंडी जिला के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि आने वाले दो दिनों में मंडी जिला के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं.

वहीं, उत्तरी भारत सहित हिमाचल प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में यह गिरावट अभी कुछ और दिन जारी रहेगी.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि राजधानी शिमला से ज्यादा ठंड इस समय सुंदरनगर और सोलन में पड़ रही है. शनिवार रात को सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया है. जिस वजह से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं.

हाल ही में मंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां बर्फबारी हुई है, तो मैदानी इलाकों में ठंड का कहर लगातार जारी है. नेशनल हाईवे 21 पर धुंध पड़ने से विजिबिलिटी कम हुई है और वाहन चालकों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार सुबह सुंदरनगर में भी इसका कहर देखने को मिला है.

ये भी पढ़ेंः बर्फबारी के बाद स्वर्ग से कम नहीं लगता शिमला का जाखू मंदिर, देखें ये तस्वीरें

वहीं, येलो अलर्ट को देखते हुए मंडी जिला प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं 1077, 01905-226201, 202, 203, 204 नंबर पर संपर्क कर सकते है. साथ ही डीसी मंडी ने यलो अलर्ट को देखते हुए पर्यटकों व आम जनता से आग्रह किया है कि वह पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से परहेज करें और सुरक्षित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details