हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में छिंज प्रतियोगिता का शुभारंभ, देश भर में लोकप्रिय है मेला - Wrestling competition at Shivratri Festival

मंडी के स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने छिंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया. उपायुक्त ने सभी पहलवानों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि भारत का प्राचीन खेल छिंज आज भी देश के कोने-कोने में लोकप्रिय है. यह मनोरंजन के साथ साथ-साथ लोगों को तंदरुस्त रहने का भी सन्देश देता है.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 16, 2021, 8:01 PM IST

मंडी:उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के पांचवें दिन पड्डल में छिंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया. तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग के अलावा महिला कुश्ती का भी आयोजन किया जा रहा है. मेले में देश भर के नामी पहलवान दंगल के दावं-पेच दिखांएगे.

परंपराओं से जुड़ा है हमारा समृद्ध इतिहास- डीसी

उपायुक्त ने सभी पहलवानों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि भारत का प्राचीन खेल छिंज आज भी देश के कोने-कोने में लोकप्रिय है. यह मनोरंजन के साथ साथ-साथ लोगों को तन्दरुस्त रहने का भी सन्देश देता है. उन्होंने कहा कि हमारी परंपराओं के साथ हमारा समृद्ध इतिहास जुड़ा है.

युवाओं को मिलेगा प्रतिभा दिखाने का अवसर

उपायुक्त ने कहा कि यह हम सबका दायित्व बनता है कि हम नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं और विरासत के महत्व से परिचित करवाएं और इनसे जोड़ें. उन्होंने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव में कुश्ती के आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने का अवसर मिलेगा.

ये भी पढ़ें:ऊना में लूट का मामला: पुलिस के हाथ लगे सुराग, वारदात में इस्तेमाल कार के बारे में बड़ा खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details