मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोच संस्था के संस्थापक राजा सिंह मल्होत्रा ने मानवता की मिसाल पेश की है. दरअसल, टारना रोड पर दर्द से कराह रहे एक बुजुर्ग के पांव का जख्म इतना नासूर बन चुका था कि उसमें कीड़े पड़ गए थे. सोच संस्था के संस्थापक राजा सिंह मल्होत्रा को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना डीसी मंडी अरिंदम चौधरी को दी. वहीं, डीसी मंडी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेडक्रॉस सोसायटी को कार्रवाई के आदेश दिए.
रेडक्रॉस सोसायटी ने मौके पर भेजे थे वालंटियर:बताया जा रहा है कि रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया ने तुरंत अपने वालंटियर को मौके पर भेजे. वालंटियरों ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग के घाव पर मलहम-पट्टी की और उसे जोनल हास्पिटल मंडी ले गए. जहां, अब इस बुजुर्ग को दाखिल कर दिया गया है और इलाज की जा रही है.
'बुजुर्ग अपना नाम राजू और खुद को बिहार का निवासी बता रहा है. उम्र 65 वर्ष बता रहा है और यहां मजदूरी करता था. चोट कब, कहां और कैसे लगी, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.' :-ओपी भाटिया
बिहार का रहने वाला है बुजुर्ग:ओपी भाटिया ने बताया कि बुजुर्ग अपना नाम राजू और खुद को बिहार का निवासी बता रहा है. उम्र 65 वर्ष बता रहा है और यहां मजदूरी करता था. चोट कब, कहां और कैसे लगी, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. उपचार का सारा जिम्मा रेडक्रॉस ने उठाया है. इसलिए सबसे पहले व्यक्ति को ठीक करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. वहीं, सोच संस्था के संस्थापक राजा सिंह मल्होत्रा ने त्वरित कार्रवाई के लिए डीसी मंडी अरिंदम चौधरी और रेडक्रॉस सोसायटी का आभार जताया है. उन्होंने सोसायटी को व्यक्ति के बेहतरीन उपचार के लिए आर्थिक रूप से हरसंभव मदद का वादा किया है.
ये भी पढे़ं:Mandi Crime News: रोजगार का सपना दिखाकर युवाओं से ठगी!, आरोपी 'बंटी-बबली' के खिलाफ मामला दर्ज