हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विश्व रेडक्रॉस दिवस: 'क्लैपिंग फॉर वॉलंटियर्स एंड कोरोना वॉरियर्स' थीम से कोरोना योद्धाओं को दिया सम्मान - ADC mandi

अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि यह दिवस इस लड़ाई में लगे कोरोना वॉरियर्स के मान सम्मान देने व उन्हें बेहतर कार्य के लिए मोटीवेट करने पर केंद्रित है. जिला मंडी में भी जितने स्वयं सेवी हैं, वे भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.

World Redcross theme
विश्व रेडक्रॉस थीम

By

Published : May 8, 2020, 11:23 PM IST

Updated : May 9, 2020, 11:27 AM IST

मंडी: विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने सभी मंडी जिला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस बार का यह दिवस ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में हमारे बीच आया है जब पूरा विश्व और भारत कोरोना महामारी से लड़ रहा है.

आशुतोष गर्ग ने कहा कि रेडक्रॉस की शाखाओं के माध्यम से हमारे स्वयंसेवी जिला, प्रदेश, देश-विदेश में अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. आज का यह दिन उन सभी का हौसला बढ़ाने, मान-सम्मान देने के उद्देश्य से भी महत्वपूर्ण है. इसी उद्देश्य को लेकर इस दिवस की थीम ‘क्लैपिंग फॉर वॉलंटियर्स एंड कोरोना वॉरियर्स' रखी गई है.

अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि यह दिवस इस लड़ाई में लगे कोरोना वॉरियर्स के मान सम्मान देने व उन्हें बेहतर कार्य के लिए मोटीवेट करने पर केंद्रित है. जिला मंडी में भी जितने स्वयं सेवी हैं, वे भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.

आशुतोष गर्ग ने कहा कि रेडक्रॉस के स्वयं सेवी लोगों को जागरूक करने, हैंड सेनिटाइजर, मास्क, स्वच्छता बारे जानकारी देने या जरूरतमंद लोगों को उनके घरद्वार पर सुविधा पहुंचाने में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं. साथ ही इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं.

आशुतोष गर्ग ने कहा कि हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि इस महामारी को लेकर सरकार व प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें. अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले व्यक्ति अपनी सूचना को न छिपाएं. सामाजिक दूरी बनाए रखें, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अवश्य पहनें. घर के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता का भी ध्यान रखें. इस तरह हम सभी आपसी सहयोग से एकजुट होकर इस महामारी पर विजय पाने में जरूर कामयाब होंगे.

वीडियो

इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओ.पी. भाटिया ने रेडक्रॉस सर्व स्वयं सेवियों द्वारा तैयार किए गए 250 मास्क भी अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपे. जिला में पंचायत स्तर पर भी सर्व स्वयं सेवियों द्वारा विश्व रेडक्रॉस दिवस आयोजित किया गया.

ये भी पढ़ें:मंडी जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया से ईटीवी भारत की विशेष बातचीत

Last Updated : May 9, 2020, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details