मंडी:विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित हिमाचल डेंटल कॉलेज ने शहर में बुधवार सुबह तंबाकू के दुष्प्रभावों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए वॉकथॉन का आयोजन किया. जिसका शुभारंभ पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर ने किया.
200 छात्राओं ने तंबाकू के खिलाफ निकाला वॉकथॉन: इस वॉकथॉन में हिमाचल डेंटल कॉलेज की करीब 200 प्रशिक्षु छात्राओं ने भाग लिया. इन छात्राओं ने बीएसएल जलाशय से लेकर हिमाचल डेंटल कॉलेज तक पैदल मार्च निकाल लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया. हिमाचल डेंटल कॉलेज पहुंचने पर सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हिमाचल डेंटल कॉलेज द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है. उन्होंने कहा कि आज दुनिया में तंबाकू के कारण मुंह के कैंसर के रोग बढ़ते जा रहे हैं. जिस की रोकथाम के लिए इससे दूर रहना और दूसरों को भी दूर रहने के लिए प्रेरित करना, स्वस्थ जीवन जीने का एकमात्र उपाय है.