करसोग:हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में दो साल बाद मकर सक्रांति मेला आयोजित किया (Tattapani Makar Sankranti fair) जाएगा. यहां 13 और 14 जनवरी को लोहड़ी व जिला स्तरीय मकर सक्रांति मेले में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को आने के लिए न्योता भेजा जाएगा. इसको लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हेतराम शर्मा की अध्यक्षता में तत्तापानी क्षेत्रीय कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई.
इस दौरान जिला स्तरीय मकर संक्रांति मेले में नव निर्वाचित मुख्यमंत्री को बुलाए जाने का निर्णय हुआ. इस बारे में जल्द ही पार्टी के पदाधिकारी मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें मेले में आने का न्योता देंगे. इस बैठक में प्रदेश राजीव गांधी पंचतीराज संगठन के महासचिव भगतराम व्यास, तत्तापानी पंचायत के उप प्रधान वीरेंद्र कपिल सहित महेंद्र चंदेल, भीम सिंह, हीरामणि शर्मा, बिहारी लाल शर्मा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे.
मकर सक्रांति मेले में हर बार आते है मुख्यमंत्री: तत्तापानी में आयोजित होने वाले मकर सक्रांति मेले को पूर्व की जयराम सरकार ने वर्ष 2018 में जिला स्तरीय मेला घोषित किया था. इसके बाद मुख्यमंत्री लगातार वर्ष 2020 तक मकर सक्रांति मेले में आते रहे, लेकिन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मई 2020 में लगे लॉक डाउन के बाद जनवरी 2021 और जनवरी 2022 में मकर सक्रांति मेला आयोजित नहीं हुआ. ऐसे में अब कोरोना काल के दो साल बाद मकर सक्रांति मेला आयोजित हो रहा है.