मंडी: जिला मंडी में आयोजित किसान संवाद सम्मेलन में कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आई. इस मौके पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू के समर्थकों ने मंच के सामने जमकर नारेबाजी की. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के सामने कांग्रेसियों ने काफी देर तक हंगामा किया. राजीव शुक्ला को माइक पर उन्हें शांत रहने के लिए अपील करनी पड़ी. इसका भी असर उन पर नहीं हुआ.
इसी बीच सुखविंद्र सुक्खू को कार्यकर्ताओं को चुप रहने के लिए कहना पड़ा. उन्होंने कहा कि केवल सोनिया गांधी और राजीव शुक्ला के पक्ष में ही नारे लगाए जाएं और किसी के भी पक्ष में नारे न लगाए जाएं.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां:
कांग्रेस के किसान संवाद सम्मेलन में कोविड-19 से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की जम कर धज्जियां उड़ी. पंडाल में बैठने के लिए इस बात का कोई भी ध्यान नहीं रखा गया. सम्मेलन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ये भूल गए थे कि यह कोरोना काल चल रहा है. इस दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है.
बिजली कट लगने पर भड़के के नेता प्रतिपक्ष