हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फिर दिखी कांग्रेस के बीच गुटबाजी, राजीव शुक्ला के सामने शक्ति प्रदर्शन - मंडी न्यूज

मंडी में आयोजित किसान संवाद सम्मेलन में कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आई. इस मौके पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू के समर्थकों ने मंच के सामने जमकर नारेबाजी की. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के सामने कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक हंगामा किया. राजीव शुक्ला को माइक पर उन्हें शांत रहने के लिए अपील करनी पड़ी. इसका भी असर उन पर नहीं हुआ.

himachla congress
himachla congress

By

Published : Oct 10, 2020, 10:52 PM IST

मंडी: जिला मंडी में आयोजित किसान संवाद सम्मेलन में कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आई. इस मौके पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू के समर्थकों ने मंच के सामने जमकर नारेबाजी की. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के सामने कांग्रेसियों ने काफी देर तक हंगामा किया. राजीव शुक्ला को माइक पर उन्हें शांत रहने के लिए अपील करनी पड़ी. इसका भी असर उन पर नहीं हुआ.

इसी बीच सुखविंद्र सुक्खू को कार्यकर्ताओं को चुप रहने के लिए कहना पड़ा. उन्होंने कहा कि केवल सोनिया गांधी और राजीव शुक्ला के पक्ष में ही नारे लगाए जाएं और किसी के भी पक्ष में नारे न लगाए जाएं.

वीडियो.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां:

कांग्रेस के किसान संवाद सम्मेलन में कोविड-19 से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की जम कर धज्जियां उड़ी. पंडाल में बैठने के लिए इस बात का कोई भी ध्यान नहीं रखा गया. सम्मेलन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ये भूल गए थे कि यह कोरोना काल चल रहा है. इस दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है.

वीडियो.

बिजली कट लगने पर भड़के के नेता प्रतिपक्ष

किसान संवाद रैली के दौरान जैसे ही हिमाचल कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अपने विचार रखने के लिए स्टेज पर पहुंचे तो उस समय बिजली गुल हो गई. बिजली गुल होते देख नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री अपनी सीट से उठे और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लग गए.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को नारेबाजी करते हुए देख कार्यकर्ता भी इसमें शामिल हो गए. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह प्रदेश भाजपा सरकार की घटिया मानसिकता है कि कांग्रेस के केंद्रीय नेता हिमाचल में पधारे हैं और प्रदेश सरकार बिजली कट लगा रही है.

भाजपा की हरकतों का जवाब देगी जनता: राजीव शुक्ला

वहीं, हिमाचल कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि हिमाचल में भी कांग्रेस की सरकार नहीं है. इसलिए इस तरह की हरकतें की जा रही है उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और इसका जवाब जनता देगी.

पढ़ें:लक्कड़ बाजार से रिज तक पहुंचना होगा आसान, लिफ्ट लगाने का कार्य जल्द होगा शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details