हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन के दिन बहनों ने बसों में खड़े होकर किया सैकड़ों किलोमीटर का सफर, त्यौहारों पर स्पेशल बसें चलाने की मांग

सुंदरनगर आईएसबीटी पर महिला यात्रियों को बस में सफर करने को लेकर काफी परेशानियों का समना करना पड़ा. महिलाओं ने प्रदेश सरकार व एचआरटीसी प्रबंधन से त्यौहारों को लेकर स्पेशल बसें चलाने की मांग की है.

रक्षाबंधन के दिन बहनों ने बसों में खड़े होकर किया सैकड़ों किलोमीटर का सफर

By

Published : Aug 15, 2019, 7:46 PM IST

मंडी: देशभर में राखी पर्व का पावन अवसर धूमधाम से मनाया गया. मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में भी सुबह से बहनों में भाईयों को रक्षा सूत्र बांधने को लेकर काफी उत्साह देखा गया. वहीं प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा महिला यात्रियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवाई गई, लेकिन सुंदरनगर आईएसबीटी पर महिला यात्रियों को बस में सफर करने को लेकर काफी परेशानियों का समना करना पड़ा.

रक्षाबंधन के दिन बहनों ने बसों में खड़े होकर किया सैकड़ों किलोमीटर का सफर

बहनों को अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए कई किलोमीटर की दूरी बस में खड़े-खड़े तय करनी पड़ी. कुछ रूटों पर चलने वाली बसों में महिलाओं की खासी भीड़ देखी गई और कई रूटों पर बसें ही नहीं चली. महिलाओं ने कहा कि राखी व भईया दूज के पर्व को लेकर महिला यात्रियों की बसों में खासी भीड़ रहती है. जिस कारण महिलाओं को सुबह से लेकर शाम तक बसों में सफर करने को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता है.

महिलाओं ने प्रदेश सरकार व एचआरटीसी प्रबंधन से त्यौहारों को लेकर स्पेशल बसें चलाने की मांग की है. आईएसबीटी सुंदरनगर के अतिरिक्त अड्डा प्रभारी कांशी राम ने कहा की सरकार व एचआरटीसी प्रबंधन द्वारा राखी को लेकर कोई अतिरिक्त बसें चलाने के आदेश नहीं दिए गए थे.

कांशी राम ने बताया कि छुट्टी वाले दिन जिन रूटों पर बसों को रोक दिया जाता था उन्हें भी राखी पर्व को लेकर सुचारू रूप से चलाया गया है. सरकार के दिशानिर्देशानुसार राखी पर्व को लेकर महिला यात्रियों से चालक व परिचालकों द्वारा सूर्य उगने से अस्त तक किराया नहीं लिया गया है.

ये भी पढ़े: हिमाचल प्रदेश में मत्स्य आखेट से हटा प्रतिबंध, मछलियों के प्रजनन में बढ़ौतरी करने के लिए लगी थी रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details