मंडी:छोटी काशी मंडी में जारी राज्य स्तरीय हिमाचल उत्सव में पहली बार मंडी की महिलाओं ने मंडयाली बोली में गीता का पाठ सुनाया. उत्सव के तीसरे दिन संस्कृति सदन में मंडयाली बोली में गीता पाठ सुनाकर महिलाओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. राज्य स्तरीय इस उत्सव में लोगों को अपनी प्राचीन संस्कृति और सभ्यता से अगवत करवाने के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग ने मंडयाली गीता पाठ का आयोजन विशेष रूप से शामिल किया था.
समारोह में एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहीं. बता दें कि साहित्च चूड़ामणी पुरस्कार से सम्मानित मंडी के दिवंग्त पंडित भवानी दत्त शास्त्री ने वर्षों पहले गीता पाठ का मंडयाली में अनुवाद किया था. मंडी की महिलाओं के लिए उन्होंने गीता श्रेणी के नाम से मंडयाली पाठ को पढ़ने और सुनाने का प्रयास शुरू किया था. शहर की बहुत सी महिलाएं इस गीता पाठ को पढ़ती और सुनाती हैं. हिमाचल उत्सव में शहर की इन प्रबुद्ध महिलाओं ने गीता पाठ के दूसरे अध्याय सांख्य योग के 20 श्लोकों को मंडयाली में सुनाया. गीता पाठ करने वाली रूपेश्वरी शर्मा और दिवंग्त पंडित भवानी दत्त शास्त्री की पुत्रवधू चंपा शर्मा ने बताया कि गीता श्रेणी की सभी महिलाएं अपनी बोली को बढ़ावा देने और प्राचीन संस्कृति से सभी को अवगत करवाने की दिशा में प्रयास कर रही हैं.