हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडयाली बोली में महिलाओं ने सुनाया गीता पाठ, संस्कृति सदन में बैठे सभी हुए मंत्रमुग्ध - मंडी में राज्य स्तरीय हिमाचल उत्सव

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में महिलाओं ने लोकल बोली में गीता का पाठ सुनाया. पूरी खबर में जानें कौन थी ये महिलाएं और वीडियो में सुनें मंडयाली बोली में गीता पाठ...

Gita recitation in Mandyali
मंडयाली बोली में महिलाओं ने सुनाया गीता पाठ

By

Published : Apr 26, 2023, 4:26 PM IST

मंडयाली बोली में महिलाओं ने सुनाया गीता पाठ

मंडी:छोटी काशी मंडी में जारी राज्य स्तरीय हिमाचल उत्सव में पहली बार मंडी की महिलाओं ने मंडयाली बोली में गीता का पाठ सुनाया. उत्सव के तीसरे दिन संस्कृति सदन में मंडयाली बोली में गीता पाठ सुनाकर महिलाओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. राज्य स्तरीय इस उत्सव में लोगों को अपनी प्राचीन संस्कृति और सभ्यता से अगवत करवाने के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग ने मंडयाली गीता पाठ का आयोजन विशेष रूप से शामिल किया था.

समारोह में एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहीं. बता दें कि साहित्च चूड़ामणी पुरस्कार से सम्मानित मंडी के दिवंग्त पंडित भवानी दत्त शास्त्री ने वर्षों पहले गीता पाठ का मंडयाली में अनुवाद किया था. मंडी की महिलाओं के लिए उन्होंने गीता श्रेणी के नाम से मंडयाली पाठ को पढ़ने और सुनाने का प्रयास शुरू किया था. शहर की बहुत सी महिलाएं इस गीता पाठ को पढ़ती और सुनाती हैं. हिमाचल उत्सव में शहर की इन प्रबुद्ध महिलाओं ने गीता पाठ के दूसरे अध्याय सांख्य योग के 20 श्लोकों को मंडयाली में सुनाया. गीता पाठ करने वाली रूपेश्वरी शर्मा और दिवंग्त पंडित भवानी दत्त शास्त्री की पुत्रवधू चंपा शर्मा ने बताया कि गीता श्रेणी की सभी महिलाएं अपनी बोली को बढ़ावा देने और प्राचीन संस्कृति से सभी को अवगत करवाने की दिशा में प्रयास कर रही हैं.

मंडयाली बोली में महिलाओं ने सुनाया गीता पाठ

वहीं, मंडयाली बोली में गीता पाठ सुनने के लिए आए लोग अपनी बोली में मंडयाली गीता पाठ को सुनकर खासे प्रभावित नजर आए. मंडी निवासी सरिता हांडा ने बताया कि अपनी बोली में गीता पाठ सुनने का अपना ही अलग मजा है. यह परंपरा इसी तरह से आगे बढ़ती रहनी चाहिए ताकि पीढ़ी दर पीढ़ी यह संस्कृति आगे पहुंचती रहे.

Read Also-कांग्रेस ने झूठ बोलकर सत्ता की हासिल, अब पूरी नहीं हो रही एक भी गारंटी, जनता नगर निगम चुनाव में कर रही तौबा: बिंदल

ABOUT THE AUTHOR

...view details