मंडीःसड़क चौड़ी करने को लेकर कुछ महिलाओं और जमीन के मालिक के बीच ऐसा विवाद हुआ कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के खून के प्यासे बन बैठे. घटना मंडी जिला की कोटली तहसील के तहत आने वाले सरवाल गांव की है. घटना 17 फरवरी की है, लेकिन इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ महिलाएं एक व्यक्ति को जमकर पीटती हुई दिखाई दे रही हैं.
सड़क चौड़ी करने को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार धन्यारा पंचायत के सरवाल गांव से होकर जाने वाली सड़क कुछ स्थानों पर काफी तंग है. महिला मंडल सलेतर की महिलाओं ने खुद ही सड़क को चौड़ा करने का कार्य शुरू कर दिया. चौड़ीकरण के चलते एक व्यक्ति ने इसका विरोध किया. इसके बाद विरोध गाली-गलौज तक पहुंचा और फिर मारपीट शुरु हो गई. जो वीडियो सामने आया है, उसमें महिलाएं एक व्यक्ति को पत्थरों और डंडों से पीटती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में दिख रहा व्यक्ति भी महिलाओं पर मुक्के बरसाता दिख रहा है.