हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: सड़क चौड़ी करने को लेकर हुआ विवाद, दो पक्षों में खूब चले डंडे पत्थर - एएसपी मंडी आशीष शर्मा

मंडी जिला की कोटली तहसील के तहत आने वाले सरवाल गांव में कुछ महिलाएं एक व्यक्ति को जमकर पीटती हुई दिखाई दे रही हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस चौकी कोटली में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई है.

Women hits a man in mandi video went viral on social media
महिलाओं ने व्यक्ति पर जमकर बरसाए लाठी-पत्थर

By

Published : Feb 19, 2021, 7:17 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 7:50 PM IST

मंडीःसड़क चौड़ी करने को लेकर कुछ महिलाओं और जमीन के मालिक के बीच ऐसा विवाद हुआ कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के खून के प्यासे बन बैठे. घटना मंडी जिला की कोटली तहसील के तहत आने वाले सरवाल गांव की है. घटना 17 फरवरी की है, लेकिन इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ महिलाएं एक व्यक्ति को जमकर पीटती हुई दिखाई दे रही हैं.

सड़क चौड़ी करने को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार धन्यारा पंचायत के सरवाल गांव से होकर जाने वाली सड़क कुछ स्थानों पर काफी तंग है. महिला मंडल सलेतर की महिलाओं ने खुद ही सड़क को चौड़ा करने का कार्य शुरू कर दिया. चौड़ीकरण के चलते एक व्यक्ति ने इसका विरोध किया. इसके बाद विरोध गाली-गलौज तक पहुंचा और फिर मारपीट शुरु हो गई. जो वीडियो सामने आया है, उसमें महिलाएं एक व्यक्ति को पत्थरों और डंडों से पीटती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में दिख रहा व्यक्ति भी महिलाओं पर मुक्के बरसाता दिख रहा है.

वायरल वीडियो.

वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल

वीडियो में व्यक्ति अपने बचाव की कोशिश भी कर रहा है और जमकर गाली गलौज करता भी नजर आ रहा है. इसके बाद एक अन्य महिला और पुरूष यहां आकर बीच बचाव करते हैं. मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाया था, जो अब सोशल मीडिया पर वारयल हो गया है. पुलिस चौकी कोटली में दोनों पक्षों ने दोनों एफआईआर दर्ज करवाई है. एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने क्रॉस एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच का जा रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल का हरा भरा रेगिस्तान, रेत पर भी सेब के साथ लोग उगाते हैं नकदी फसलें

Last Updated : Feb 19, 2021, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details