मंडीः केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रही मातृ वंदना योजना के तहत सोमवार को मंडी में जिला स्तरीय जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एडीसी मंडी आशुतोष गर्ग ने किया. इस मौके पर समारोह में उपस्थित महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पुरस्कार भी वितरित किए गए.
एडीसी मंडी आशुतोष गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही मातृ वंदन योजना के तहत 1 जनवरी 2017 से 30 नवंबर 2019 तक जिला में विभाग के पास 48,680 आवेदन प्राप्त हुए. 18,606 पंजीकृत लाभार्थियों के 46,425 आवेदन पत्रों की 7,53,41,000 रूपये की भूगतान राशि सीधे लाभार्थियों के आधार लिंक बैंक खातों में डाली गई है.