हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस महिला ने अकेले ही उठाया देव ब्राड़ता पंचायत को सेनिटाइज करने का बीड़ा - himachal pradesh news

हाल ही में सरकाघाट क्षेत्र की पंचायत देव बराड़ता में कोरोना पॉजिटिव का मामला आया था. जिस कारण स्थानीय लोगों में चिंता व्याप्त थी. इस स्थिति में पंचायत को कोरोना मुक्त करने में सर्व रीना कुमार स्वयं पंचायत को सेनिटाइज कर लोगों के लिए एक मिसाल कायम कर रही हैं.

mandi latest news, मंडी लेटेस्ट न्यूज
इस महिला ने अकेले ही उठाया देव ब्राड़ता पंचायत को सेनिटाइज करने का बीड़ा

By

Published : May 9, 2020, 11:58 AM IST

मंडी:कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में रेडक्रॉस सर्व स्वयं सेवक अपनी सेवाएं प्रदान कर कोरोना वायरस संक्रमण से जिला को कोरोना मुक्त करने के लिए बेहतरीन कार्य कर रहे हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में इन सर्व स्वयं सेवकों ने जिस प्रकार लोगों को जागरूक करने का जिम्मा संभाला है. वह निश्चित तौर पर काबिले जिक्र है. भले ही लोगों को हैंड सेनेटाइजर, मास्क के उपयोग, गांव में स्वच्छता बारे जानकारी देना हो या फिर दुर्गम क्षेत्रों में जरूरतमंद बेसहारा व दिव्यांग व्यक्तियों को जरूरत का सामान पहुंचाना हो, ये स्वयं सेवक एक अनूठी मिसाल कायम कर रहे हैं.

इस महिला ने अकेले ही उठाया देव ब्राड़ता पंचायत को सेनिटाइज करने का बीड़ा

इसका जीता जागता उदाहरण प्रस्तुत किया है देव ब्राड़ता पंचायत की सर्व रीना कुमारी ने. गौरतलब है कि हाल ही में सरकाघाट क्षेत्र की पंचायत देव बराड़ता में कोरोना पॉजिटिव का मामला आया था. जिस कारण स्थानीय लोगों में चिंता व्याप्त थी.

इस स्थिति में पंचायत को कोरोना मुक्त करने में सर्व रीना कुमार स्वयं पंचायत को सेनिटाइज कर लोगों के लिए एक मिसाल कायम कर रही हैं. सर्व स्वयं सेवकों द्वारा किए जा रहे बेहतरीन कार्यों से निश्चित ही हम कोरोना महामारी से मुक्ति अवश्य पा लेंगे.

ये भी पढ़ें-शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details