मंडी: जिला मंडी के नाचन वन मंडल के तहत आने वाले फॉरेस्ट रेस्ट हाउस चैलचौक में एक महिला ने बीते 36 दिनों से कब्जा कर रखा है. यह महिला रेस्ट हाउस के सेट नंबर 1 में बीती 16 सितंबर से रुकी हुई है. महिला ने यहां तीन दिन की बुकिंग करवाई थी, लेकिन उसके बाद यह यहां से जाने का नाम ही नहीं ले रही. विभाग को रेस्ट हाउस का यह कमरा खाली करवाना इतना मुश्किल हो गया है कि पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी पड़ गई है.
महिला खुद को सुप्रीम कोर्ट की वकील बताती है और राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से नीचे बात ही नहीं करती. महिला की हरकतें सामान्य नहीं हैं, इसलिए यहां मौजूद पुरुष कर्मचारियों ने अपनी सुरक्षा के लिए एक महिला कर्मचारी को तैनात करवा रखा है, ताकि कल को जबावदेही हो सके. वन विभाग ने इस महिला को कई बार कमरा खाली करने के लिए कहा, लेकिन महिला यहां से जाने का नाम नहीं ले रही है. सारा दिन वह कमरे में लैपटॉप पर काम करती रहती है. अभी तक की अगर बात करें तो महिला को रेस्ट हाउस की 20 हजार से अधिक की देनदारी हो चुकी है. विभाग ने महिला को बाहर निकालने के लिए पुलिस की मदद भी ली, लेकिन पुलिस भी अभी तक इस मामले में बेबस ही नजर आ रही है.