हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंदरों को भगाने के लिए किया फायर, छर्रे लगने से पड़ोसन घायल - जोगिंद्रनगर

व्यक्ति ने घर के पास खेतों में आ रहे बंदरों को भगाने के लिए अपनी बंदूक निकाल ली. जैसे ही उसने फायर किया तो गोली से निकले दो छर्रे पत्थर के साथ टकरा गए और वहां से वापिस आकर मौके पर मौजूद महिला को लग गए.

woman injured
bullet fired

By

Published : Apr 10, 2020, 8:35 AM IST

मंडी : जोगिंद्रनगर शहर के साथ लगते ढेलू गांव में आज सुबह एक व्यक्ति ने बंदरों को भगाने के लिए गोली चलाई, लेकिन उसके दो छर्रे पड़ोसन को जा लगे. छर्रे लगने के कारण महिला घायल हो गई है जिसे उपचार के लिए सिविल हास्पिटल जोगिंद्रनगर में भर्ती करवाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार ढेलू गांव निवासी बिहारी लाल पुत्र भोषणू राम ने घर के पास खेतों में आ रहे बंदरों को भगाने के लिए अपनी बंदूक निकाल ली. जैसे ही उसने फायर किया तो गोली से निकले दो छर्रे पत्थर के साथ टकरा गए और वहां से वापिस आकर मौके पर मौजूद महिला को लग गए. एक छर्रा सिर पर और एक पेट के पास लगा है.

महिला का नाम नीमा देवी है जिसकी उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार महिला की हालत खतरे से बाहर है और गोली चलाने वाला ही महिला का सारा उपचार भी करवा रहा है.

डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 336 और 337 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details