हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पेचीदा हुआ महिला डॉक्टर मारपीट मामला, डॉक्टर्स में आक्रोश, संदिग्ध का स्केच नहीं बनवा पाई पीड़िता - स्वास्थ्य मंत्री हिमाचल

महिला डॉक्टर मारपीट मामला उलझता जा रहा है. डॉक्टर्स पेन डाउन स्ट्राइक में है और जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं, लेकिन पीड़िता संदिग्ध का स्केच नहीं बनवा पा रही है.

डॉक्टर्स का इंतजार करते मरीज

By

Published : Jun 20, 2019, 1:09 PM IST

मंडी: पीएचसी थाची में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ व मारपीट मामला पेचीदा होता जा रहा है. छह दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ में अभी तक कुछ नहीं लग पाया है. सीसीटीवी कैमरा में संदिग्ध न दिखने के बावजूद पुलिस जल्द इस गुत्थी सुलझाने का दावा कर रही है. पुलिस ने मामला सुलझाने के लिए स्केच बनवाने की भी सोची थी, लेकिन योजना सिरे नहीं चढ़ पाई.


पीड़िता की ओर से आरोपी का चेहरा याद न होने की बात कही गई है. केवल गाल पर तिल व नीली कमीज पहनने की ही दलील दी जा रही है. ऐसे में पुलिस आरोपी का स्कैच भी नहीं बनवा पा रही है. इस मामले में अभी तक करीब 300 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, जबकि करीब 18 लोगों की शिनाख्त परेड की जा चुकी है, लेकिन आरोपी का पता नहीं लग पाया है.


हालांकि पुलिस का कहना है कि उनकी जांच सही चल रही है और तकनीकी जांच का भी सहारा लिया जा रहा है. उधर, आरोपी की गिरफ्तारी न होने के कारण डॉक्टरों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लगातार तीसरे दिन डॉक्टरों ने 2 घण्टे पेन डाउन स्ट्राइक जारी रखी. एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मामले में निष्पक्षता से जांच चल रही है. एसआईटी जांच में पूछताछ व तकनीकी जांच का सहारा ले रही है. जल्द मामला सुलझा लिया जाएगा.

जानकारी देते एसपी मंडी


बता दें कि मामला सीएम जयराम ठाकुर की विधानसभा से जुड़ा हुआ होने के कारण वह रोजाना इस मामले की रिपोर्ट एसपी से ले रहे हैं. पुलिस पर डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक के साथ सीएम का इलाका होने का भी दवाब है. हालांकि एसआईटी इस मामले को लेकर थाची में डेरा डाले हुए हैं और रोजाना पूछताछ का दौर चल रहा है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द यह गुत्थी सुलझा ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: HRTC बसों में यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे, फर्स्ट ऐड बॉक्स में दवाइयों की जगह रखे जा रहे पोछे

ABOUT THE AUTHOR

...view details