हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना से एक और मौत, सुंदरनगर में 80 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम - कोरोना से महिला की मौैत मंडी

सुंदरनगर में एक महिला की अचानक मौत होने के बाद कोरोना संक्रमित पाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. मामले में 80 वर्षीय महिला सुंदरनगर के वार्ड नंबर-9 भोजपुर की रहने वाली थी. एसएमओ सुंदरनगर ने कहा कि शनिवार को सुंदरनगर के शहरी क्षेत्र की एक महिला को सिविल अस्पताल लाया गया था.

सुंदरनगर
सुंदरनगर

By

Published : Oct 31, 2020, 6:46 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है और प्रदेश में लगातार मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में शनिवार दोपहर सुंदरनगर में एक महिला की अचानक मौत होने के बाद कोरोना संक्रमित पाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

मामले में 80 वर्षीय महिला सुंदरनगर के वार्ड नंबर-9 भोजपुर की रहने वाली थी. पुष्टि करते हुए एसएमओ सुंदरनगर डॉ. चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि शनिवार को सुंदरनगर के शहरी क्षेत्र की एक महिला को सिविल अस्पताल लाया गया था. उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचने पर चिकित्सकों के द्वारा महिला को मृत घोषित करने के बाद अस्पताल में महिला का कोरोना सेंपल भी लिया गया.

एसएमओ सुंदरनगर डॉ. चमन ठाकुर ने कहा कि महिला के कोरोना सेंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि महिला का अंतिम संस्कार प्रशासन की मदद से सुंदरनगर में ही करवाया जा रहा है.

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में अभी तक 309 और मंडी जिला में 40 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे हैं.

ये भी पढ़ें-महंगें बिजली कनेक्शन को लेकर सरकाघाट में लोगों ने किया विरोध, सरकार को दी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details