मंडी:मनाली की वादियों से घूमकर बाइक से उत्तराखंड लौट रही दंपति को चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर झलोगी के पास ट्रक ने मार (road accident in mandi) दी. इलाज के दौरान पत्नी ने दम तोड़ दिया.वहीं, पति का इलाज नगवाईं अस्पताल में चल रहा है. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मामला बुधवार शाम का है.
ROAD ACCIDENT IN MANDI :ट्र्क ने मारी बाइक सवार दंपति को टक्कर, उत्तराखंड की महिला की मौत - सड़क हादसे में उत्तराखंड की महिला की मौत
मनाली की वादियों से घूमकर बाइक से उत्तराखंड लौट रही दंपति को चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर झलोगी के पास ट्रक ने मार (road accident in mandi) दी. इलाज के दौरान पत्नी ने दम तोड़ दिया.वहीं, पति का इलाज नगवाईं अस्पताल में चल रहा है.
वापस घर लौटते समय हादसा:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड की दंपति मनाली घूमकर वापस उत्तराखंड की तरफ लौट रहे थे. चंडीगढ़-मनाली एनएच पर झलोगी आर्मी कैंप के पास ट्रक चालन ने बाइक नंबर यूके 15 सी 2269 को पीछे से टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल दंपति को नगवाईं अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान 21 वर्षीय अनिशा रावत पुत्री गजपाल निवासी गांव सकवाड़ी, डाकघर कंडाखाल तहसील सुपोली जिला पौडी घड़वाल उत्तराखंड के रूप में हुई. वहीं ,घायल 24 वर्षीय शक्ति रावत नगवाईं अस्पताल में उपचाराधीन है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज:पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस थाना औट की टीम ने ट्रक चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337, 304 ए व एमवी एक्ट 187 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि फरार चालक जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा. मृतक महिला का जोनल अस्पताल मंडी में आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:SHIMLA SMART CITY PROJECT: तीसरी 'आंख' रखेगी नजर, चप्पा-चप्पा रहेगा CCTV कैमरे की जद में