करसोग: मंडी जिले के अंतर्गत करसोग में एक 35 वर्षीय महिला की ढांक से गिरने की वजह से मौत होने का मामला सामने आया है. महिला घास काटने गई हुई थी, जब यह हादसा हुआ. महिला का ढांक पर अचानक पैर फिसल गया जिसके कारण महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान 35 वर्षीय सत्या देवी, पत्नी भास्कर राम, गांव धार परिणी, बेलरधार के रूप में हुई है. महिला अपने पीछे 12 वर्ष व 6 वर्ष के मासूमों को छोड़ गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन की जा रही है.
ढांक से गिरने से महिला की मौत: मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल करसोग के विकासखंड चुराग के तहत ग्राम पंचायत बेलरधार के सालाना नाला में एक महिला के लिए घास काटने गई थी. इस दौरान महिला का ढांक से पांव पिसल गया और वह करीब 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसकी सूचना महिला के साथ घास काटने गई एक लड़की ने ग्रामीणों को दी. जिसके बाद आसपास के क्षेत्रों से लोग घटना स्थल पर पहुंचे और महिला को खाई से निकाल तुरंत प्रभाव से उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया और अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों ने भी महिला को मृत घोषित कर दिया.