मंडी: पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत जिल्हण के लखवाण मुहाल स्थित घटासनी में एक 32 वर्षीय विवाहिता ने गले मे फंदा लगा आत्महत्या कर ली. महिला ने यह कदम ऐसे समय में उठाया जब उसका पति घर से बाहर टेंट लगा कर क्वारंटाइन हुआ है.
मृतक महिला का पति बीरी सिंह चरान का काम करता है, जो इस साल काम के लिए बिलासपुर जिला गया हुआ था. बीते बुधवार को ही स्वारघाट से घर लौटा था. अपने परिवार और समाज की सुरक्षा को लेकर स्वेच्छा से घर के बाहर खेत मे टेंट लगा कर क्वारंटाइन रह रहा था. उसकी धर्मपत्नी निमी देवी उर्फ रीतू ने शुक्रवार सुबह फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. वहीं, पधर पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू की.
पुलिस के अनुसार किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट या अन्य सबूत मौके पर नहीं मिले हैं. उधर, मायका पक्ष के लोग भी सूचना मिलते ही घटासनी पहुंचे. किसी ने भी कोई शिकायत दर्ज नही करवाई है.
पुलिस के मुताबिक निमी देवी शुक्रवार शाम को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने गई थी. शुक्रवार सुबह जब नहीं उठी तो उसके बड़े बेटे ने कमरे के दरवाजे को खोलने की कोशिश की, जिसकी भीतर से कुंडी लगी हुई थी. इसकी जानकारी उसने अन्य सदस्यों को दी. दरवाजा तोड़ कर देखा तो निमी देवी ने फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली थी.