मंडी/सुंदरनगर:जिला के बल्ह क्षेत्र के बग्गी-सुंदरनगर बीएसएल सड़क मार्ग पर देर रात एक महिला का शव झाड़ियों में मिलने से सनसनी फैल गई है. मामले में प्रथम दृष्टि पर महिला द्वारा जहर खाकर सुसाइड करने का अंदेशा लगया जा रहा है.
दरअसल, सुंदरनगर-बग्गी मार्ग पर सड़क के किनारे झाड़ियों में एक महिला का शव बरामद हुआ. घटना का पता चलते ही बल्ह थाना की प्रोबेशनर आईपीएस इल्मा अफरोज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. मौत के असली कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी.
मृतिका के शव को एक युवक ने बग्गी मार्ग से 50 मीटर दूरी पर झाड़ियों के बीच पड़े देखा. इस दौरान मौके पर आस-पास मौजूद लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचित किया गया मृतका की पहचान गांव चौक के दिनानाथ की पत्नी 35 वर्षीय वीना देवी के रूप में की गई है. वीना की शादी वर्ष 2009 में हुई थी और मायका बल्ह उपमंडल की दयारगी पंचायत में था.
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर डीएसपी हेडक्वार्टर मंडी लीव रिजर्व अनिल ने बताया कि बीती देर रात महिला का शव सुंदरनगर-बग्गी सड़क मार्ग के समीप झाड़ियों में पुलिस को मिला. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि मृतिका के शव के पास एक जहर की शीशी भी मिली है और मामले में हर पहलू को ध्यान में रखकर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:अर्नब गोस्वामी को हिरासत में लेने पर उद्धव सरकार पर भड़कीं कंगना रनौत, किए कई सवाल