हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिला ने बाप-बेटी पर लगाए मारपीट के आरोप, पुलिस ने मामला किया दर्ज - सरकाघाट पुलिस स्टेशन

एक महिला ने बाप और बेटी पर गाली गलौज और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला का कहना है कि उसको बाप-बेटी ने बेहरमी से पीटा है और जान से मारने की भी धमकी दी है. उधर, पुलिस थाने से इस मामले की पुष्टि की है.

सरकाघाट में महिला से मारपीट
सरकाघाट पुलिस स्टेशन

By

Published : Sep 18, 2020, 4:25 PM IST

सरकाघाट/ मंडी: रामनगर वार्ड की एक महिला ने बाप और बेटी पर गाली गलौज और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक ब्रह्मी देवी पत्नी सहदेव सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके गांव में मनरेगा योजना के तहत रास्ता बनाया जा रहा है. मनरेगा मजदूर उसकी जमीन में रास्ते का काम कर रहे थे. इसी दौरान मजदूरों को पहले के रास्ते पर ही काम करने को कहा और जमीन की अधिक खुदाई करने से रोका. इस पर एक मजदूर रमेश चंद ने उसके अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गालियां देना शुरू कर दीं.

शिकायतकर्ता महिला के अनुसार जब उसने रमेशचंद को गालियां देने से रोका तो उसी समय उसकी बेटी दौड़ते हुए आई और उसकी साथ मारपीट की गई. मारपीट के दौरान रमेश चंद ने गले से पकड़ते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए. महिला का कहना है कि मौके पर मौजूद मनरेगा मजदूर महिलाओं ने उसकी जान बचाई.

पीड़ित महिला का कहना है कि उसको बाप-बेटी ने बेहरमी से पीटा है और जान से मारने की भी धमकी दी है. उधर, पुलिस थाने से इस मामले की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details