सरकाघाट/मंडीः सरकाघाट क्षेत्र की एक 50 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. इस बात की पुष्टि एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने की है. उन्होंने कहा कि महिला का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कर दिया गया है. महिला के संपर्क में आने वाले लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि संक्रमण को रोका जा सके.
13 अप्रैल को आई थी कोरोना रिपोर्ट
यह महिला क्षेत्र की पंचायत समैला की रहने वाली थी. कुछ लक्षण आने के बाद महिला ने 12 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलद्वाड़ा में अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. इस टेस्ट की रिपोर्ट महिला को 13 अप्रैल को मिली. इसमें यह कोरोना पाजिटिव पाई गई.
15 अप्रैल को महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे कोरोना अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया गया. 16 अप्रैल को इस महिला की तबीयत बहुत अधिक खराब होने के चलते इसे मेडिकल कॉलेज टांडा शिफ्ट किया गया. जहां शुक्रवार रात को महिला की मौत हो गई.
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरुरी
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकाघाट के एसडीएम ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. हाल ही में कोरोना दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं. इसी दौरान चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह कोरोना को गंभीरता से लें और कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करें.
पढ़ेंःखतरनाक कोरोना! हिमाचल में UK स्ट्रेन के 5 मामले आए सामने