मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में सर्दियों ने दस्तक दे दी है. घाटी में सर्दियों के दस्तक से तापमान में भी काफी गिरावट देखी जा रही है. मौसम के मिजाज से पूरी घाटी ठंण्ड की चपेट में आ रही है.
पर्यटन नगरी में तापमान में आई भारी गिरावट, घाटी में बर्फबारी के आसार - तापमान में बढ़ोतरी
मनाली में मौसम के बदले मिजाज से सुबह शाम घाटी के बाशिदों को गर्म कपडों का सहारा लेना पड़ रहा है. मनाली के घूमने आए पर्यटक ठंड़ का लुत्फ उठा रहे है.
नाली में मौसम के बदले मिजाज
स्थानिय लोगों का कहना है कि तापमान में गिरावट से घाटी में ठंड भी बढ़ने लगी है और ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि दिन के समय तपामान में हल्की बढौतरी देखी जा रही हैं.