सुंदरनगर:उपमंडल सुंदरनगर के बोबर गांव में रविवार सुबह जंगली जानवर घोर्ड एक घर में घुस गया. जिस कारण गांव में घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. स्थानीय लोग व युवा स्पोर्ट्स क्लब बोबर के सदस्यों ने कड़ी मशक्कत के बाद इसे पकड़कर गौशाला में बांधा.
बोबर गांव में घुसा जंगली जानवर
ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है. ऐसे में ग्रामीणों ने उसे जंगल में छोड़ दिया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.