हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Covid-19: अपने बच्चों और पड़ोसियों संग मिलकर मास्क बना रही प्रोमिला - Bank manager Longani

धर्मपुर क्षेत्र के लौंगणी से संबंध रखने वाली प्रोमिला देवी भी अपने बच्चों व पड़ोसनों के साथ मिलकर मास्क बना रही हैं. प्रोमिला दिन-रात सेवाओं में लगे कोरोना योद्धाओं में मास्क बांटने का काम कर रही हैं.

Corona Warriors
बैंक कर्मी की पल्नी ने कोरोना वारियर्स को मास्क बांटे.

By

Published : May 12, 2020, 8:51 PM IST

धर्मपुर/मंडी:पूरे विश्व व देश में कोरोना की लड़ाई में हर नागरिक अपना योगदान दे रहा है. इसी कड़ी में धर्मपुर क्षेत्र के लौंगणी से संबंध रखने वाली प्रोमिला देवी भी अपने बच्चों व पड़ोसनों के साथ मिलकर मास्क बना रही हैं.

प्रोमिला दिन-रात सेवाओं में लगे कोरोना योद्धाओं में मास्क बांटने का काम कर रही हैं. प्रोमिला देवी ने यह मास्क अपने पति कृष्ण चंद के हाथों बैंक कर्मियों और धर्मपुर थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के हाथों थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल के पास पहुंचाए.

प्रोमिला देवी ने अपने संदेश में कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सभी विभागों के कर्मचारी दिन रात सेवाएं दे रहे है, उनके किए हमारे भी कुछ फर्ज हैं. थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल व बैंक मैनेजर लौंगणी चरंजी लाल ने इन महिलाओं का धन्यवाद भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details