मंडी: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ऐलान किया है कि भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने के बाद अब इसे सबसे उत्कृष्ट पार्टी बनाया जाएगा. यह ऐलान जेपी नड्डा ने बुधवार को मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान किया.
जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है वह उसका बखूबी निभायेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के सहयोग और समर्थन से आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. भाजपा ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के 11 करोड़ सदस्यों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ पहुंच गई है.
जेपी नड्डा ने कहा कि सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनने के बाद अब भाजपा को विश्व की सबसे उत्कृष्ट पार्टी बनाया जाएगा. नड्डा ने कहा कि देश में 1300 राजनैतिक दल है. 56 राजनैतिक दलों को प्रादेशिक स्तर पर मान्यता मिली है जबकि 7 ऐसे दल हैं जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है. उन्होंने कहा कि इन सभी दलों में केवल भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसमें परिवारवाद के लिए कोई जगह नहीं है जबकि बाकी सभी दलों में परिवारवाद से ही पार्टियां चल रही हैं.