हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हरवानी गांव में 6 महीने से पानी की किल्लत, शिकायत पर भी नहीं हुई कार्रवाई - हरवानी गांव

हरवानी गांव में पिछले 6 माह से लोग पानी के लिए तरसने को मजबूर हैं. पानी की समस्या को लेकर कई बार सीएम हेल्पलाइन पर ग्रामीण शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का हल न होने पर ग्रामीणों में भारी रोष है.

People of harvani village
हरवानी गांव के लोग पानी की समस्या से परेशान.

By

Published : Nov 5, 2020, 1:50 PM IST

सुंदरनगर:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की गृह जिला मंडी की नाचन विधानसभा क्षेत्र के अप्पर बेहली पंचायत के हरवानी गांव में पिछले 6 माह से लोग पानी के लिए तरसने को मजबूर हैं. हालात इस कदर बेकाबू हो चुके हैं कि कुछ लोगों ने अपने पशु तक बेच दिए हैं. पानी की समस्या को लेकर 4 बार सीएम हेल्पलाइन पर ग्रामीण शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक समस्या का हल नहीं हो पाया है. इसे लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है.

वहीं, पानी की किल्लत को लेकर वीरवार को ग्रामीणों ने खाली बर्तन लेकर गांव में सरकार और जल शक्ति विभाग के खिलाफ खूब हल्ला बोला और नारेबाजी की. ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी पानी की समस्या जल्द हल न होने पर आने वाले पंचायत चुनावों का बहिष्कार करेंगे और उसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी. उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को लेकर जल शक्ति विभाग के कार्यालय का घेराव किया जाएगा.

वीडियो.
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में पानी की बहुत ज्यादा किल्लत है. गांव के लिए पानी की कोई स्कीम नहीं है, जिस वजह से हमारे गांव में पीने के लिए पानी की समस्या आ रही है. विभाग ने गांव के लिए महादेव स्कीम से एक पाइप लाइन डाली, लेकिन इस लाइन से शुरुआत के घरों में ज्यादा कनेक्शन विभाग ने दे दिए. इस कारण हमारे गांव तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि कुछ घर ऐसे हैं, जहां 2 से ज्यादा कनेक्शन है. उन्होंने कहा कि गांव में 20 से 25 घर हैं, जहां पर पानी की बूंद तक नहीं पहुंच रही है. इस समस्या को लगभग 15 से 20 साल हो चुके हैं, लेकिन पिछले 6 महीने में यह समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है. विभाग से कई बार समस्या की निजात के लिए मांग की गई, लेकिन विभाग उनकी मांग को नजरअंदाज कर रहा है.

ग्रामीण मुनीलाल का कहना है कि क्षेत्र में पिछले 6 महीने से पानी की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है. इसके चलते गांव के कुछ ग्रामीणों ने अपने पशु तक बेच दिए हैं. कई बार पानी की समस्या को लेकर सीएम हेल्पलाइन और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से बात की गई, लेकिन आज तक समस्या का निपटारा नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि जल्द ही पानी की किल्लत झेल रहे ग्रामीणों को समस्या से निजात दिलाई जाए.

ग्रामीण प्रेमी देवी ने कहा कि पानी की समस्यो को लेकर बार-बार बोलने पर भी अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं. उन्होंने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द लोगों की समस्या का हल किया जाए. ग्रामीण निर्मला देवी ने कहा कि पानी नहीं मिलने के कारण लोग परेशान हैं. ग्रामीणों को पानी मिलना चाहिए. ऐसा न होने पर ग्रामीण आने वाले चुनावों का बहिष्कार करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

अब देखना होगा विभाग और सरकार इन लोगों की समस्या का हल कब तक कर पाती है या फिर इन लोगों को ऐसे ही बिन पानी जीने को मजबूर रहना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा ने बच्चों के स्वास्थ्य पर डाला विपरीत असर, सर्वे में हैरान करने वाले खुलासे

ABOUT THE AUTHOR

...view details