हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बारिश का पानी पीने को मजबूर यहां के लोग, एक्सईएन ने दिया ये आश्वासन - जलशक्ति विभाग के एक्सईएन

कहते हैं जल ही जीवन है लेकिन मंडी जिले के नरोला पंचायत में इन दिनों लोगों को आए दिन पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. ऐसे में जिंदा रहने के लिए लोग बारिश का पानी जमा करके पी रहे हैं. साथ ही अन्य कार्यों में भी इसका उपयोग कर रहे हैं. जलशक्ति विभाग के एक्सईएन (XEN of Jal Shakti Department) एलआर शर्मा ने कहा है कि क्षेत्र के लोगों की समस्या जल्द हल हो जाएगी.

water problem in narola panchayat
मंडी के नरोला पंचायत में बारिश का पानी पीने को मजबूर लोग.

By

Published : Jul 22, 2021, 4:04 PM IST

सरकाघाट/मंडी: भरी बरसात में मंडी जिले के नरोला पंचायत (narola panchayat) के कई गावों के लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. आलम यह है कि लोग बारिश का पानी जमा करके उसे पीने और अन्य कार्यों में प्रयोग करने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि इस पंचायत में एक तो डायरिया फैला हुआ है ऊपर से विभाग के की ओर से पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है, जिससे ग्रामीणों की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.

पंचायत के लोगों का कहना है कि गांवों में हैंडपंप भी है, लेकिन वह खराब पड़े हुए हैं और अगर उनसे पानी निकलता भी है तो वह कीचड़युक्त निकलता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में पानी की समस्या है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मजबूरी में लोग बारिश का पानी जमा करके पी रहे हैं. पानी की समस्या के कारण लोगों में पहले से ही जलजनित रोगों का भी खतरा बना हुआ है.

वहीं, दूसरी ओर जलशक्ति विभाग के एक्सईएन (XEN of Jal Shakti Department) एलआर शर्मा ने कहा कि उन्होंने एसडीओ को मौके पर जाने और समस्या का जायजा लेने को कह दिया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्या जल्द हल हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:'ये हम हैं और साथ में हमारे पुलिस है और हम कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details