मंडी: जिला के उपमंडल सुंदरनगर की खिलड़ा पंचायत के मंगलाह और धारडा गांव में पिछले 2 दिनों से लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाया है, जिसके लिए लोगों ने कई बार विभाग से शिकायत भी की, लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं हो पाया है.
बूंद-बूंद पीने के पानी को तरस रहे लोग, विभाग के टैंक हो रहे ओवरफ्लो...बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी
सुंदरनगर की खिलड़ा पंचायत के लोग बरसात के दिनों में भी लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं.
गांव में आईपीएच विभाग ने लोगों को पानी की सप्लाई के लिए टैंक का निर्माण किया था. टैंक पुराना होने के कारण हल्का सा फट गया है. जिस वजह से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. ग्रामीणों ने टैंक को ठीक करवाने की कई बार विभाग से मांग भी की, लेकिन टैंक की कोई भी मरम्मत नहीं करवाई गई.
लोगों का कहना है की अगर टैंक से ऐसे ही पानी का रिसाव होता रहा तो टैंक कभी भी फट सकता है. लोगों ने आईपीएच विभाग से समस्या का समाधान करने की मांग की है. आईपीएच विभाग सुंदरनगर के सहायक अभियंता रजत शर्मा ने कहा कि लोगों की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा.