हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देवभूमि में बर्फबारी का कहर, प्रदेश के इस इलाके में पानी के लिए तरस रहे 500 लोग

सुंदरनगर उपमंडल के ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में प्रकृति अपना कहर बरपा रही है.

मंडी

By

Published : Mar 1, 2019, 9:46 AM IST

मंडी: सुंदरनगर उपमंडल के ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में प्रकृति अपना कहर बरपा रही है. हाल ही में हुई भारी बर्फबारी से उपमंडल के गांव बंदलीकचम्हारू, फफना, कुफटू आदि के लगभग 500 लोग बिना पानी के जीवन जीने को मजबूर हैं.

बता दें कि भारी बर्फबारी से तापमान में इतनी गिरावट दर्ज की गई है कि घरों में पानी के नल भी जाम हो गए हैं. पानी की पाइपों में पानी जमने के कारण स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मंडी
ग्राम पंचायत बंदली के उपप्रधान प्रवीन ठाकुर ने बताया कि हाल ही में हुई ताजा बर्फबारी के कारण पानी की पाइप लाइन जम गई हैं और मार्ग भी बंद हो गए है. उन्होंने बताया कि सड़क पर बर्फ होने की वजह से गाडियां स्कीड हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details