मंडी: सुंदरनगर उपमंडल के ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में प्रकृति अपना कहर बरपा रही है. हाल ही में हुई भारी बर्फबारी से उपमंडल के गांव बंदलीकचम्हारू, फफना, कुफटू आदि के लगभग 500 लोग बिना पानी के जीवन जीने को मजबूर हैं.
देवभूमि में बर्फबारी का कहर, प्रदेश के इस इलाके में पानी के लिए तरस रहे 500 लोग
सुंदरनगर उपमंडल के ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में प्रकृति अपना कहर बरपा रही है.
मंडी
बता दें कि भारी बर्फबारी से तापमान में इतनी गिरावट दर्ज की गई है कि घरों में पानी के नल भी जाम हो गए हैं. पानी की पाइपों में पानी जमने के कारण स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.