करसोग/मंडी: प्रदेश सरकार के हर घर नल व जल के दावे के बीच जल शक्ति विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उपमंडल करसोग के तहत आने वाले लहोटवासी नाले का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. इस संबंधी स्थानीय महिलाओं ने जल शक्ति विभाग सब डिवीजन चुराग के एसडीओ को शिकायत की थी. ग्रामीणों की समस्या को सुनने के लिए शुक्रवार को कनिष्ठ अभियंता को मौके पर भेजा गया. इस दौरान महिलाओं ने कनिष्ठ अभियंता के सामने अपनी समस्या रखी.
ग्रामीण मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन पर की शिकायत
स्थानीय निवासी सुलोचना भारद्वाज ने कहा कि ने बताया कि लहोट गांव के लिए करीब 40 साल पहले पांडली नाला सोर्स से पेयजल लाइन बिछाई गई थी. ये सोर्स 8 महीने पहले पूरी तरह से सूख गया है. ग्रामीणों ने इस बारे में पहले ही जल शक्ति विभाग को लिखित तौर पर सूचित कर दिया था. यही नहीं पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन के 1100 नंबर पर भी 10 से अधिक बार अपनी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन अभी तक लहोट गांव तक पेयजल लाइन नहीं पहुंची है.