हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जीवनदायिनी नदियों के लिए संजीवनी बना लॉकडाउन, देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट - mandi latest news

लॉकडाउन के चलते वाहनों की आवाजाही समेत अन्य गतिविधियां प्रतिबंधित की गई हैं. जिस वजह से प्रदूषण का स्तर घट रहा है. लॉक डाउन के मात्र दस दिन में ही हिमालय की गोद से बहने वाली ब्यास नदी की जलधारा भी निर्मल दिख रही है.

mandi latest news, मंडी लेटेस्ट न्यूज
जीवनदायिनी नदियों के लिए संजीवनी बना लॉकडाउन

By

Published : Apr 6, 2020, 11:35 AM IST

मंडी:कोरोना वायरस के संकट के बीच देशभर में लगाया गया लॉकडाउन देशवासियों के साथ-साथ प्रकृति के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. एक तरफ लॉकडाउन लोगों की जिंदगी बचा रहा है और दूसरी तरफ वातावरण भी शुद्ध हो रहा है. लॉकडाउन के इस दौर में प्रकृति भी खुली हवा में सांस ले रही है.

नदियां झरने भी निर्मल दिख रहे हैं. हर जगह प्रदूषण का स्तर घटता नजर आ रहा है. लॉकडाउन के चलते वाहनों की आवाजाही समेत अन्य गतिविधियां प्रतिबंधित की गई हैं. जिस वजह से प्रदूषण का स्तर घट रहा है. लॉक डाउन के मात्र दस दिन में ही हिमालय की गोद से बहने वाली ब्यास नदी की जलधारा भी निर्मल दिख रही है.

वीडियो.

कुल्लू जिला स्थित ब्यास कुंड से बहने वाली ब्यास नदी पहले के मुकाबले अधिक साफ सुथरी दिख रही है. करीब 470 किलोमीटर लंबी ब्यास नदी कुल्लू, मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा जिला से होते हुए पंजाब में सतलुज नदी में विलय होती है. ब्यास के तट पर मनाली, कुल्लू, मंडी, सुजानपुट टिहरा समेत कई शहर बसे हुए हैं, लेकिन लापरवाही व बढ़ते प्रदूषण के चलते ब्यास की निर्मल जलधारा प्रदूषित होती जा रही है. जिसमें अब कमी आंकी जा रही है.

ब्यास में बनी विद्युत परियोजनाएं देशभर को रोशन कर रही है, जबकि जीवनदायिनी ब्यास लाखों की आबादी की प्यास भी बुझा रही है. वर्तमान लॉक डाउन का यह दौर खुद ब्यास की जलधारा को और साफ सुथरा करने में सहायक बन रहा है. पर्यावरण विद्व भी वर्तमान लॉक डाउन के दौरान वातावरण में हो रहे बदलाव को देखकर खुश हैं.

जीवनदायिनी नदियों के लिए संजीवनी बना लॉकडाउन

बता दें कि अभी लॉक डाउन का यह दौर 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के लिए उठाया गया यह कदम अप्रत्यक्ष रूप से प्रकृति को भी बचा रहा है और वातावरण में बदलाव ला रहा है. इस बदलावा को हर कोई अपने आसपास महसूस कर सकता है.

ये भी पढ़ें-राजधानी में कोरोना को चुनौती, PM के आह्वान पर लोगों ने जलाए दीए

ABOUT THE AUTHOR

...view details