मंडी: तापमान में उछाल से हिमाचल में मौसम का मिजाज बदल गया है, जून के महीने में प्रदेश में झुलसाने वाली गर्मी का एहसास होने लगा है. वहीं, पहाड़ों पर बर्फ पिघलने से ब्यास नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. भीषण गर्मी के कारण जहां सूबे में कई जगह पारा 40 के ऊपर पहुंच गया है. मंडी जिले में पहाड़ों पर बर्फ पिघलने से ब्यास नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गई है.
मंडी के पंडोह डैम से छोड़ा गया पानी
अचानक बीती रात ब्यास नदी पर बने पंडोह बांध में पानी का स्तर अधिकतम पर पहुंच गया, जिसे देखते हुए पंडोह डैम से बुधवार तड़के सुबह प्रबंधन ने नदी में पानी छोड़ दिया है. ब्यास नदी में पानी छोड़े जाने से मंडी शहर के आस-पास इलाकों में भी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बीबीएमबी पंडोह प्रबंधन ने डैम से नीचे वाले क्षेत्रों के लोगों से सचेत रहने की अपील की है ताकि किसी प्रकार के जान-माल का खतरा न हो.
पहाड़ों पर बर्फ पिघलने से डैम में बढ़ रहा है पानी का स्तर