हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पेयजल योजनाओं के रख रखाव के लिए भरे जाएंगे जल रक्षक के पद, विभाग ने मांगे आवेदन - sundernagar update news

विभाग के सहायक अभियंता रजत शर्मा ने बताया कि पेयजल योजना खिलड़ा-धारंडा, धारंडा, देहवीं-जखौल, अलसू, कांगू-डैहर, पटेहर-नालनी, हराबाग, गुड्डीधार, चेनाल-तलेली और चनोल-नालग में जल रक्षक के पद भरे जाएंगे. आवेदकों को प्रार्थना पत्र अन्य सत्यापित दस्तावेजों सहित सहायक अभियंता सुंदरनगर के कार्यालय में जमा करवाने होंगे.

Water power department asked for application for water guards in Sundernagar
फोटो

By

Published : Mar 5, 2021, 10:55 AM IST

मंडी : जलशक्ति विभाग द्वारा उपमंडल में चल रही 9 पेयजल योजनाओं के रख रखाव के लिए जल रक्षकों के पद भरे जाएंगे. जल शक्ति विभाग ने इन पदों को पद भरने के लिए आवेदन मांगे हैं.

जल रक्षकों के पद भरे जाएंगे

विभाग के सहायक अभियंता रजत शर्मा ने बताया कि पेयजल योजना खिलड़ा-धारंडा, धारंडा, देहवीं-जखौल, अलसू, कांगू-डैहर, पटेहर-नालनी, हराबाग, गुड्डीधार, चेनाल-तलेली और चनोल-नालग में यह पद भरे जाएंगे. आवेदकों को प्रार्थना पत्र अन्य सत्यापित दस्तावेजों सहित सहायक अभियंता सुंदरनगर के कार्यालय में जमा करवाने होंगे. खिलड़ा से संबंधितत आवेदकों को प्रार्थना में यह बताना होगा कि वह खिलड़ा पंचायत के तहत आने वाली उपरोक्त दो उठाऊ पेयजल योजनाओं में से किसी योजना के लिए आवेदन कर रहा है.

आइआरडीपी आवेदकों को पहली वरीयता

दस्तावेजों का निरीक्षण 25 से 27 मार्च तक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि खिलड़ा व कांगू से संबंधित साक्षात्कार 30 मार्च, सलापड़, चमुखा व बोबर से संबंधित 31 मार्च और जांबला, चनोल व नालग का साक्षात्कार 1 अप्रैल को सहायक अभियंता कार्यालय सुंदरनगर में होगा.

आवेदक का 10वीं पास होना और संबंधित पंचायत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है. आइआरडीपी और अनुभवी आवेदकों को वरीयता दी जाएगी. इसके बाद जल रक्षकों की नियुक्ति सरकार द्वारा जारी निर्देशों के आधार पर की जाएगी.

ये भी पढ़े:-हिमाचल में नई बनी पंचायतों को जल्द मिलेगी भवन और अन्य सुविधाएं: मंत्री वीरेंद्र कंवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details