हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम हेल्प लाइन से उठा लोगों का भरोसा, एक व्यक्ति की दो शिकायतों पर अलग अलग जवाब - mandi latest news

उपमंडल की मैहरन पंचायत के लहोट गांव में 12 से अधिक परिवार छत के पानी और बर्फ को मनरेगा में बने टैंकों में डालकर पानी पीने को मजबूर हैं. इस गांव पिछले करीब 8 महीनों से लगातार लोग पानी के लिए जल शक्ति विभाग से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. इसी तरह से गांव के सभी परिवार बार-बार सीएम हेल्प लाइन में शिकायत करके थक चुके हैं.

Families of Lahot village of Karsog crave water
फोटो

By

Published : Feb 5, 2021, 4:21 PM IST

करसोग: उपमंडल की मैहरन पंचायत के लहोट गांव में 12 से अधिक परिवार बारिश के पानी और बर्फ को मनरेगा में बने टैंकों में स्टोर कर अपना गुजारा चला रहे हैं. इस गांव को पांडली नाले से पानी की आपूर्ति होती थी, जो बरसात से पहले सूख गया था. ऐसे में पिछले करीब 8 महीनों से लगातार लोग पानी के लिए जल शक्ति विभाग से शिकायत कर रहे है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.

बूंद-बूंद पानी को तरस लोग

आखिर में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोगों को सीएम हेल्प लाइन ही एक मात्र सहारा नजर आई, जिस पर लहोट गांव के लोग अक्टूबर 2020 से लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब तक 1100 नंबर पर 8 से अधिक बार शिकायत करने पर भी लोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ. हैरानी की बात है कि एक ही व्यक्ति की 2 शिकायत पर विभाग की ओर से सीएम हेल्प लाइन में अलग-अलग जवाब देकर सरकार को भी गुमराह किया.

वीडियो

सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत करने के बाद भी नहीं हल

इस बारे में जल शक्ति विभाग ने शिकायत नंबर पर शिकायतकर्ता को सुचारू रूप से पानी दिए जाने का जवाब दिया. वहीं उक्त व्यक्ति की ओर से सीएम हेल्प लाइन में दूसरे मोबाइल नंबर से फिर शिकायत की गई. इस पर जल शक्ति विभाग के चुराग सब डिवीजन की ओर से लोकल पेयजल सूखने और लहोट के लिए बैहली टैंक से नई लाइन बिछाने के लिए टेंडर लगाने की बात कही गई, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जब लोकल स्त्रोत सूख गया है और नई लाइन भी बिछी नहीं है, तो गांव को सुचारू रूप से पानी की सप्लाई कहां से दी जा रही है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से लगाई उचित कार्रवाई की मांग

इसी तरह से गांव के सभी परिवार बार-बार सीएम हेल्प लाइन में शिकायत करके थक चुके हैं, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से कोई भी कार्यवाही की गई और न ही विभाग पानी की सप्लाई को लेकर गंभीर है. इसके लिए लोगों ने अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है. चीफ इंजीनियर मंडी धर्मेंद्र गिल का कहना है कि मामला ध्यान में आया है, इस बारे में छानबीन की जाएगी.

बरसात से टैंकों में जमा किया पानी पीने को मजबूर

लहोट गांव के जगदीश शर्मा का कहना है कि गांव में पिछले करीब छह महीने से पानी की समस्या है. पहले लोगों ने बरसात से टैंकों में जमा किया पानी और बर्फ को टैक में डालकर जमा किए पानी को पीने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में गांव के लोग 8 बार सीएम लाइन में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ. उन्होंने इस बारे में उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः-घुमारवीं में 5 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details