हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर के बीबीएमबी टाउनशिप में पेयजल की समस्या, लोगों ने लगाई गुहार - लोगों ने प्रशासन की लगाई गुहार

बीबीएमबी टाउनशिप सुंदरनगर में इन दिनों पानी की दिक्कत है. स्थानीय लोग कई बार बीबीएमबी प्रशासन से पानी उपलब्ध करवाने को लेकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद लोगों की समस्या का हल नहीं किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें पिछले एक महीने से पानी नहीं मिल पा रहा है. कई किलोमीटर दूर जाकर जंगम बाग से अपनी निजी गाड़ी के माध्यम से पानी लाकर अपना और अपने परिवार का गुजारा करना पड़ रहा है.

बीबीएमबी टाउनशिप में पेयजल की समस्या
water-crisis-in-bbmb-township-sunder-nagar

By

Published : Apr 18, 2021, 5:08 PM IST

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में गर्मियों का मौसम शुरू होते ही लोगों को पानी की समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है. इस कारण लोगों को कई किलोमीटर दूरी तय कर अपनी निजी गाड़ियों के माध्यम से पानी लाकर गुजारा करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला मंडी जिला की बीबीएमबी टाउनशिप सुंदरनगर में सामने आया है. जहां पर एस-3 और एस-4 टाइप क्वार्टरों में पिछले एक माह से पानी नहीं आने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय लोगों ने लगाई गुहार

स्थानीय लोग कई बार बीबीएमबी प्रशासन से पानी उपलब्ध करवाने को लेकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद लोगों की समस्या का हल नहीं किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें पिछले एक महीने से पानी नहीं मिल पा रहा है. कई किलोमीटर दूर जाकर जंगम बाग से अपनी निजी गाड़ी के माध्यम से पानी लाकर अपना और अपने परिवार का गुजारा करना पड़ रहा है.

वीडियो

पेयजल की समस्या

लोगो का कहना है कि घर पर छोटे बच्चे और बीमार भी हैं जिस कारण उन्हें भी पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी होने के कारण यह समस्या और ज्यादा उत्पन्न हो सकती है. वहीं, प्रभावितों ने बीबीएमबी प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का हल किया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके.

जल्द किया जाएगा समस्या का हल

वहीं, इस बारे में जल आपूर्ति विभाग बीबीएमबी टाउनशिप सुंदरनगर के एसडीओ चंदन सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि बीबीएमबी टाउनशिप को पेयजल आपूर्ति करने वाले पानी के मुख्य स्त्रोत सूख चुके हैं. इसको लेकर जल्द ही बीबीएमबी के उच्च अधिकारी के साथ बैठक की जाएगी और लोगों की समस्या का हल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सुलपुर में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़का ट्रैक्टर, दो लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details