मंडी: प्रदेश सरकार भले की हर घर में नल और पानी देने का दावा कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. ऐसा मामला करसोग उपमंडल की बलिंडी पंचायत के परगा गांव में रहने वाले दिवाकर परिवार का सामने आया है. जहां कई घरों में पहले ही नल लगे हैं, लेकिन इसमें साल भर से जल की बूंद तक नहीं आई.
खरीद कर पीना पड़ रहा पानी
परगा गांव में पेयजल संकट के कारण लोगों को पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है. गांव में ही रहा दिवाकर का परिवार पानी के टैंकर पर 20 हजार रुपये खर्च कर चुका है. वेद प्रकाश के मुताबिक जल शक्ति विभाग में जेई, एसडीओ के अलावा स्थानीय विधायक को भी कई बार समस्या बताई गई, लेकिन सिवाए आश्वसन के कुछ हासिल नहीं हुआ.
यहां तक कि जल शक्ति विभाग के चुराग सब डिवीजन सहित सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद समस्या जस की तस है. उन्होंने विभाग से पानी के टैंकर लगाए जाने की भी मांग की है. ऐसे में थकहार कर अब दिवाकर के परिवार ने समस्या का जल्द हल न किए जाने पर जल शक्ति विभाग के अधिकारियों का घेराव करने का अल्टीमेटम दिया है.
नवनिर्मित टैंक की अभी तक नहीं की टेस्टिंग