हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनदेखी पर भड़के जलवाहक, 15 जुलाई से आमरण अनशन में बदलेगा क्रमिक अनशन - मंडी ताजा खबर

जलवाहक कम सेवादार संघ प्रदेश सरकार की अनदेखी पर भड़क गए हैं. संघ ने वार्ता के लिए न बुलाने पर सरकार को अल्‍टीमेटम दिया है कि 15 जुलाई से क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में बदल दिया जाएगा.

जलवाहक संघ का क्रमिक अनशन

By

Published : Jul 11, 2019, 3:08 PM IST

मंडी: अंशकालीन जलवाहक कम सेवादार संघ प्रदेश सरकार की अनदेखी पर भड़क गया है. संघ ने बातचीत के लिए न बुलाने पर प्रदेश सरकार को अल्‍टीमेटम दिया है कि 15 जुलाई से क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में बदल लिया जाएगा.

गुरुवार को अंशकालीन जलवाहक कम सेवादार संघ का क्रमिक अनशन चौथे दिन में प्रवेश कर गया. सीएम के गृह जिला मुख्‍यालय में जलवाहक अपनी मांगों को लेकर सेरी चाननी में डटे हुए हैं. इस दौरान जलवाहकों ने मांगों के समर्थन पर नारेबाजी भी की.

जलवाहक संघ का क्रमिक अनशन

संघ के महासचिव जय कुमार ने कहा कि संघ का क्रमिक अनशन चौथे दिन में प्रवेश कर गया है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई पहल नहीं हुई है, जिससे जलवाहकों में रोष है. उन्होंने कहा कि सरकार गरीब वर्ग की अनदेखी कर रही है.

बीते दिन जलवाहकों ने डीसी के माध्यम से सरकार को अपना मांग पत्र सौंपा था. जलवाहक संघ के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि अगर प्रदेश सरकार मांगों को नहीं मानती तो वो 15 जुलाई से क्रमिक आमरण अनशन शुरू कर देंगे.

बता दें कि संघ की मांगों में मुख्‍य रूप से बिना किसी शर्त 10 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके जलवाहकों को नियमित करना, अगर शिक्षा विभाग में खाली पद नहीं है तो अन्य विभाग में किया जाए ट्रांसफर, अंशकालीन जलवाहकों को पांच साल के बाद डेलीवेज बनाया जाए और तीन साल के बाद नियमित किया जाए, जलवाहकों की सेवानिवृत्ति 58 साल से बढ़ाकर 60 साल की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details