मंडी: कोरोना वायरस को लेकर बरती जा रही एहतियात के तौर पर डीसी ऑफिस में अनावश्यक प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. डीसी ऑफिस के मुख्य गेट पर पहरेदार तैनात कर गेट के दरवाजे आशिंक तौर पर ही खुले रखे गए हैं. डीसी ऑफिस आने वाले लोगों को गेट पर ही रोका जा रहा है और उनसे उनके काम के बारे में पूछा जा रहा है.
डीसी ऑफिस में संबंधित काम से होने और अधिकारी के कार्यालय में मौजूद होने पर ही व्यक्ति को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. एडीसी मंडी आशुतोष गर्ग ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अपनी समस्याओं को दूरभाष, ईमेल या अन्य माध्यमों से प्रशासन तक पहुंचाएं और उनका समाधान किया जाएगा.