हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रात्रि ड्यूटी पर तैनात चौकीदार की आग लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस - चौकीदार की आग लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मंडी के धर्मपुर थाना के तहत एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां लोक निर्माण विभाग मंडल धर्मपुर के अन्तर्गत पड़ने वाले सेक्शन सिधपुर में रात्रि ड्यूटी पर तैनात चौकीदार की आग लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो (Watchman died due to fire in Mandi) गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

चौकीदार की आग लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
चौकीदार की आग लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Dec 6, 2022, 9:37 PM IST

मंडी:मंडी जिले के धर्मपुर थाना के तहत एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां लोक निर्माण विभाग मंडल धर्मपुर के अन्तर्गत पड़ने वाले सेक्शन सिद्धपुर में रात्रि ड्यूटी पर तैनात चौकीदार की आग लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो (Watchman died due to fire in Mandi) गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह सोमवार रात्रि को भी 54 वर्षीय बालक राम अपनी ड्यूटी पर पहुंचा. रात को ड्यूटी देते समय बालक राम की चौकीदार रूम में लगे बिस्तर में आग लग गई.

मंगलवार सुबह जब दुसरा चौकीदार अपनी ड्यूटी पर आया तो उसने जैसे तैसे दरवाजा खोला. दरवाजा खुलते ही कमरे में बालकराम की जली हुई लाश पड़ी थी. दूसरा चौकीदार यह देखकर घबरा गया और उसने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों व पुलिस थाना धर्मपुर को दी. पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को अपने कब्जे में लेकर वहां पर उपस्थित चौकीदार व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के ब्यान दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए सरकाघाट भेज दिया है. जिस जगह यह घटना हुई है वहां बिजली का कोई प्रबंध नहीं है.

बिस्तर में आग बीड़ी सिगरेट या अन्य किसी उपकरण से लगी यह भी जांच का विषय है. इस घटना के बाद पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. डीएसपी सरकाघाट कुलदीप धीमान ने घटना की पुष्टि की है. परिजनों ने अभी तक किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है. मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.(Watchman due to fire in Dharampur).

ये भी पढ़ें:ब्यास नदी पर बने पुल की हालत खस्ता, जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details