हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पेयजल लाइनों में लीकेज के चलते पानी की हो रही बर्बादी, शिकायत के बाद भी नहीं सुधरे हालात - himachal update

करसोग के मुख्य बाजार में पिछले करीब चार महीने से पेयजल लाइन लीक हो रही है. जिससे दिनभर में हजारों लीटर पानी व्यर्थ नालियों में बह कर बर्बाद हो रहा है. जिस कारण लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है. स्थानीय लोग कई बार इस बारे में विभाग को शिकायत कर चुके हैं. बावजूद इसके अभी तक लीकेज को दूर नहीं किया गया है.

Water wasting
फोटो.

By

Published : Apr 4, 2021, 7:06 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 7:16 PM IST

करसोग/मंडी: उपमंडल के मुख्य बाजार में पिछले करीब चार महीने से पेयजल लाइन लीक हो रही है. जिससे दिनभर में हजारों लीटर पानी व्यर्थ नालियों में बह कर बर्बाद हो रहा है. जिस कारण लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है. स्थानीय लोग कई बार इस बारे में विभाग को शिकायत कर चुके हैं. बावजूद इसके अभी तक लीकेज को दूर नहीं किया गया है. बाजार से कुछ दूरी पर एसडीएम कार्यालय सहित तहसील कार्यालय भी है. जिस वजह से इस मार्ग पर जल शक्ति विभाग के अधिकारियों का आना-जाना रहता है. इसके बाद भी किसी की नजर लीकेज पर नहीं पड़ी.

वीडियो.

लोगों में भारी रोष

ऐसे में पेयजल किल्लत से जूझ रहे लोगों में भारी रोष है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पेयजल समस्या की वजह से ग्रामीणों को प्राकृतिक स्त्रोतों से पीने का पानी लाना पड़ रहा है. बाजार में पाइप लाइन टूटने की वजह से नालियों में बहकर पानी बर्बाद हो रहा है. लोगों ने विभाग से जल्द से जल्द लीकेज दूर करने की मांग की है.

शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं

स्थानीय निवासी राकेश गुप्ता का कहना है कि दुकान के आगे चार महीने से पेयजल लाइन लीक कर रही है. इसकी जानकारी कई बार विभाग को भी दी जा चुकी है. बार-बार शिकायत कर के थक चुके हैं, लेकिन अभी तक विभाग ने लीकेज दूर करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया है.

जल शक्ति विभाग के एसडीओ ने दी जानकारी

करसोग सब डिवीजन जल शक्ति विभाग के एसडीओ दत्तराम ठाकुर का कहना है कि मामला ध्यान में आया है. इस बारे में तुरंत प्रभाव से जेई को लीकेज दूर करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-CM जयराम का अनिल शर्मा पर तंज, बोले- BJP ने उन्हें हर मौके पर दिया सम्मान, फिर भी पार्टी से की बगावत

Last Updated : Apr 4, 2021, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details