करसोग/मंडी: उपमंडल के मुख्य बाजार में पिछले करीब चार महीने से पेयजल लाइन लीक हो रही है. जिससे दिनभर में हजारों लीटर पानी व्यर्थ नालियों में बह कर बर्बाद हो रहा है. जिस कारण लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है. स्थानीय लोग कई बार इस बारे में विभाग को शिकायत कर चुके हैं. बावजूद इसके अभी तक लीकेज को दूर नहीं किया गया है. बाजार से कुछ दूरी पर एसडीएम कार्यालय सहित तहसील कार्यालय भी है. जिस वजह से इस मार्ग पर जल शक्ति विभाग के अधिकारियों का आना-जाना रहता है. इसके बाद भी किसी की नजर लीकेज पर नहीं पड़ी.
लोगों में भारी रोष
ऐसे में पेयजल किल्लत से जूझ रहे लोगों में भारी रोष है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पेयजल समस्या की वजह से ग्रामीणों को प्राकृतिक स्त्रोतों से पीने का पानी लाना पड़ रहा है. बाजार में पाइप लाइन टूटने की वजह से नालियों में बहकर पानी बर्बाद हो रहा है. लोगों ने विभाग से जल्द से जल्द लीकेज दूर करने की मांग की है.
शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं