धर्मपुर/मंडीःकोरोना काल में बिना छुट्टी लिएसिविल अस्पताल धर्मपुर में कार्यरत वार्ड सिस्टर गौरा ने दिन-रात मेहनत कर मानव सेवा में जुटी हुई हैं. इस महामारी के दौरान बिना कोई छुट्टी लिए लगातार अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने आप में एक मिसाल पैदा की है. साथ में यह उन वार्ड सिस्टरों व स्टाफ नर्सों के लिए प्रेरणा स्त्रोत का कार्य कर रही है जिन्होंने हाल ही में धर्मपुर में अपनी सेवाएं देना शुरू की है और उनकी पहली ही नौकरी है.
बिना छुट्टी लिए कोरोना काल में लगातार ड्यूटी दे रही हैं वार्ड सिस्टर गौरा
सिविल अस्पताल धर्मपुर में जितनी भी डिलीवरी होती है उसमें वार्ड सिस्टर गौरा का विशेष योगदान रहता है और अभी हाल ही में धर्मपुर अस्पताल में कोरोना मरीज महिला की सफल डिलीवरी करवाने व उसके बाद स्योह में डॉ. राजेन्द्र शर्मा के साथ वहां भी कोरोना पीड़ित महिला की घर में ही सफल डिलीवरी करवाने में वार्ड सिस्टर गौरा का विशेष योगदान रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि अभी तक उन्होंने अपने आप को इस बीमारी से भी बचाए रखा है और लगातार अपनी सेवाएं जारी रखी है.