सरकाघाट: नवगठित रिस्सा पंचायत को निर्विरोध चुनने को लेकर स्थानीय लोगों ने रविवार को एक बैठक का आयोजन किया, लेकिन इसमें पूरी पंचायत को निर्विरोध चुनने में सहमति नहीं बन पाई.
जिसके बाद सभी ने एक वार्ड सदस्य को निर्विरोध चुना. यह वार्ड सदस्य टॉस करके चुना गया है. इस दौरान दो प्रत्याशियों के बीच में टॉस करवाया गया. टॉस को जीतने वाले प्रत्याशी को वार्ड सदस्य घोषित कर दिया गया है. ज्योल-सिहल वार्ड से यह टॉस मनोहर लाल ने जीता है.