सुंदरनगर/मंडी:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. सुंदरनगर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-4 में दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे. इसके बाद यहां कंटेनमेंट जोन बनाया गया था. वहीं, अब मात्र 6 दिनों के अंदर इस कंटेनमेंट जोन को बहाल कर दिया गया है.
प्रशासन ने नगर परिषद के रेस्ट हाऊस चौक और सिनेमा चौक के बंद बाजार खोल दिए हैं. प्रशासन की जारी नोटिफिकेशन के तहत मात्र 6 दिन में ही यह बदलाव किया गया है. अब इस दायरे में दो गलियां ही सील की गई हैं.
बता दें कि रविवार को सलाह और भोजपुर वार्ड में कोरोना संक्रमित दो मामले आए थे. इस पर क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित किए थे. वहीं, अब एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने आदेश जारी कर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सर्वे की एक रिपोर्ट के आधार पर बाजार खोल दिए हैं.
आदेश के अनुसार वार्ड-4 में कला देवी और कमल स्वरूप के घर तक वहीं, कुतुबद्दीन और उषा के घर से नेशनल हाइवे पर शर्मा टी स्टाल तक ही कंटेनमेंट जोन रहेगा, जबकि बफर जोन एरिया हटा लिया गया है.
सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कुमार ने कहा कि सुंदरनगर के रेस्ट हाउस चौक और सिनेमा चौक के बाजार पिछले दिनों कंटेनमेंट जोन की वजह से बंद थे. इस कारण व्यापारी परेशान थे. इस पर सुकेत व्यापार मंडल और सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने प्रशासन से बात की. इसके चलते एसडीएम ने पूरी जानकारी लेकर इन दोनों बाजारों को खोलने की अधिसूचना जारी कर दी है. अब दोनों बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे.
एसएमओ सुंदरनगर डॉ. चमन सिंह ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार कंटेनमेंट जोन को खोलने का समय 14 दिन निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर शहर के कंटेनमेंट जोन को खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग से कोई एनओसी नहीं ली गई है. वहीं, एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि एक्टिव केस फाइंडिंग सर्वे के बाद कुछ बदलाव के साथ ये दोनों बाजार खोले गए हैं.
ये भी पढ़ें:सुंदरनगर में 5 और 12 वर्षीय भाई-बहन निकले कोरोना पॉजिटिव, कोविड केयर सेंटर किए गए शिफ्ट