धर्मपुर/मंडीःधर्मपुर विधान सभा क्षेत्र की 54 पंचायतों को आज पंचायत के मुखिया मिल गये हैं. सुबह काफी फास्ट वोटिंग हुई और दोपहर को धीमी पड़ गई. फिर वोटिंग ने रफ्तार पकड़ी और 68 प्रतिशत पर जाकर रूक गई. लोगों की ज्यादा रूची चुनाव में देखने को नहीं मिली. लोग आते रहे वोट डालने के बाद अपने अपने घरों को निकलते रहे. ज्यादा चहल पहल पोलिंग स्टेशनों में देखने को नहीं मिली.
बंसतपुर पंचायत में हुई सबसे कम वोटिंग
धर्मपुर में सबसे कम वोटिंग 51 प्रतिशत बंसतपुर पंचायत में हुई और सबसे ज्यादा 81 प्रतिशत तनेहड़ पंचायत में हुई. उसके बाद तन्यार में 80 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं धर्मपुर की टौरजाजर पंचायत पहले से ही सुर्खियों में रही क्योंकि यहां 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और यहां अगर वोट पड़ने की बात करें तो 988 वोट पड़े हैं और इसमें कौन प्रत्याशी बाजी मारता है यह देखने वाली बात होगी.
रोचक रहेगा 7 का आंकड़ा