हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडीः दूसरे चरण के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी, 188 पंचायतों में मतदान - Himachal panchayat election news

मंडी में 19 जनवरी को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 188 पंचायतों में वोटिंग होगी. दूसरे चरण में द्वितीय चरण 19 जनवरी को द्रंग 15, धर्मपुर 18, सुंदरनगर 22, चौंतड़ा 14, गोपालपुर 17, गोहर 15, बालीचौकी 17, करसोग 21, बल्ह 19, सराज 11 व मंडी सदर की 19 पंचायतों में वोट पड़ेंगे.

voting in 188 panchayat of mandi district on 19 January
फोटो

By

Published : Jan 18, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 1:09 PM IST

मंडीः जिला में पंचायती राज चुनाव के द्वितीय चरण में 19 जनवरी को 188 पंचायतों में मतदान होगा. 21 जनवरी को तृतीय एवं अंतिम चरण में 181 पंचायतों में मतदान होगा. धर्मपुर ब्लॉक में पंचायत प्रधान पद का चुनाव करवाने का फैसला हाईकोर्ट के निर्णय के बाद लिया जाएगा. धर्मपुर ब्लॉक में 54 पंचायतें हैं.

द्वितीय चरण में19 जनवरी को द्रंग 15, धर्मपुर 18, सुंदरनगर 22, चौंतड़ा 14, गोपालपुर 17, गोहर 15, बालीचौकी 17, करसोग 21, बल्ह 19, सराज 11 व मंडी सदर की 19 पंचायतों में वोट पड़ेंगे.

तृतीय एवं अंतिम चरण 21 जनवरी को द्रंग की 15, धर्मपुर 18, सुंदरनगर 22, चौंतड़ा 13, गोपालपुर 16, गोहर 15, बालीचौकी 16, करसोग 20, बल्ह 19, सराज 11 और मंडी सदर की 16 पंचायतों में मतदान होगा. चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी हो चुकी है.

द्वितीय चरण में इन पंचायतों में होगा मतदान

मटरू, भडयाड़ा, पस्सल, टिक्करी मुशैहरा, लपास, धमच्याण, सुधार, रोपा, सनवाड़, कोलंग, पिपली, मैनभरोला, भडयाड़ाबुहला, हारगुनैण, दारटबगला, डलाह, गवाली, कधार, बड़ीघार, चुक्कू, भराड़ू, भड़वाहण, चलारग, चैहटीगढ़, टिक्कर, नगंवाईं, टकोली, नाउ, जला (काशना) रेश, पधियूं, तुंग, मझवाड़, पंडोह, धुआं देवी, टिहरी, कमांद, कटिडी, नागधार, शिवा, नवलाय, बालीचौकी, खणी, कून, मुराह, लगढयाणा (कशल), थाची, थाटा, सुधराणी, गोहर, सेरी, छपराहण, गवाड, गुडार, सरोआ, शरण, थरजूण, कोटला खनूला, कशौड़, बागाचनोगी, सुनाह लम्बाथाच, चियुणी, झुण्डी, लेहथाच, खवलेच, तुंगाधार, बहल (सैंज), नैहरा (मैहरीधार) ब्रयोगी, संगलवाडा, जुफरकोट में वोटिंग होगी.

कुटाहची, धिस्ती, कांढी, कमरूनाग, किलिग, घरोट, नौण, सूंई (कुफरीधार), बखरोट, बाडो रोहाड़ा, चुराग, कनेरी, माहोग, घड़ोई, कुफरीधार, ममेल, भनेरा, मैंढी, गवालपुर, महोग, रिछणी, तेवण, चौरीधार, खादरा, शोरसन, कांढा, साहज, सवामांहू, परलोग, थली, मैहरन, समौण, जडोल, चुरड़, कांगू,बरोटी, बंदली, बलग, जरल, बोई, सलापड़ कालोनी, रोहांडा, भनवाड, कलौहड़, पौड़ाकोठी, घीड़ी, उपरली बैहली, घांघल, चांबी, जुगाहण, भौर, छम्यार, रेफल, अणू, ढाबण, मंदिर, मगर पाधरू, दयारगी, छातडू, सकरोहा, स्यांह (कंसाचौक) बाल्ट, ट्रोह, कसारला, कठयांहू, लोअर रिवालसर, बैरकोट, लोहारडी, दूसरा खाबू, दरब्यास, पटड़ीघाट, कसमैला, कलथर, बलद्वाड़ा में वोट डाले जाएंगे.

फतेहपुर, पौंटा, अपर बरोट, नरोला, भद्रवाड़, पिगला, जमणी, बाग, थौना, समसौह, मराथू, डवाहण, सदोह, सदयाणा, उपरली सरवाड़ी, धन्यारा, कसाण, सेहली, बनाल, चनौता, ध्वाली, सरी, धर्मपुर, लंगेहड़, पैहड़, बसंपुर (रसैण) रोपड़ी, सधोट, खलारडू, दारपा, डरवाड़, गरोड़ू, टिहरा, भूर, देवगढ़, खनौड़, संधोल, सोहर, सिद्धपुर, भड़ोल, उपरीधार, दलेड़, कथौण, खड़ीहार और मतेहड़ पंचायतों में मतदान होगा.

तृतीय चरण में इन पंचायतों में होगा मतदान

वहीं, तीसरे और आखिरी चरण में एहजू, तलकेहड़, चौंतड़ा, सैन्थल पड़ैण, बरधान, लटरान, तरस्वाण, रोपड़ी कलैहड़ू, द्राहल, निचलागरोड़ू, सियुण, जिल्हण, उरला, रोपापधर, कजौटधार, कुन्नू, पाली, शिलग, चैली (चैहडगलू), नौहली, कस, झीड़ी, स्वाखरी, शिल्ह मशोरा, पलसेहड, किगस, फर्स, औट, भरौण, जागर, कुटाहर (रियागड़ी), त्रयैम्बली, मैगल, हटौण, मासड़, माणी, गुरान, भनवास, खाहरी, पंजाईं, बुंग (जहलगाड़), खुहण, दाण, देलगटिकरी, बाल्हड़ी, काशण, नैहरा (गणई), अनाह, कांढी, खारसी, मझोठी, मुसराणी, कांढा बगस्याड़, कुकलाह, कैयोली, शिल्हीबागी, थाना, थुनाग, बहल, (बहलीधार), धार जरोल, झरेड़, गतु, जंजैहली, बुंग (रैलचौक), ढीमकटारू, थाचाधार, चच्योट, तुन्ना, शिल्हणु, जाछ, मशोग, कांढी बाडी, मनौला नराश, गल्योग (सिणी), बजीहण, बगैला, भन्थल, भडारनू, सनारली, दछैण, काओ (कामाक्षा), डबरोट, केलोधार, सेरी, कुठेहड़, नांज, ठाकरठाणा, बगशाड़, खील, कांढी सपनोट, बलिण्ढी, ततापानी, सैंधल, बायला, बोबर, कंदार, नालग, सलवाणा, बरतो, चनोल, किदर, धन्यारा, बटवाड़ा, ध्वाल, द्रुमट बैहली में वोट डाले जाएंगे.

बीणा, शेगल, छातर, निचली बैहली (भलवाहण), डुगराईं, स्यांजी(कोठी), फंगवास, रजवाड़ी, सलवाहण, भयारटा, कुम्मी, कैहड़, रीगड़, मलथेहड़, रती, नागचला, स्योहली, बैहल, नटनेहड़, बड़सू, सरकीधार(कुन्तभयो), सिध्याणी, डहणू, कोठी, हल्यातर, सरध्वार, भरनाल, गुम्मू (अमला गलू), चौक, जैहमत, खुडला, हरी बैहना, सुलपुर जबोट, भांबला, चल्होग, खाहन, रखोटा, सैण, भरगांव, द्रुबल, रंधाड़ा, गुमाणू, बीर, खलाणू, डन्ढाल, निचला लोट, ब्रांग, लौगणी, टौर जाजर, भरौरी, बनेरडी, पपलोग, बरच्छवाड़, बकारटा, परसदा हवाणी, रखोह, चोलथरा, ग्रियोह, कून, तन्यार, सज्याओपिपलू, स्योह, बहरी, धलारा, तनेहड़, घनाला, ततोहली परड़ाणा, बैरी (अप्पर), लांगणा, सिमस, ममाण बनांदर, रोपड़ी, बघैर रक्तल, उटपुर और त्रियाम्बली पंचायतों में मतदान होगा.

Last Updated : Jan 18, 2021, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details